दौसा। सिकराय क्षेत्र मे सोमवार को 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को कोवैक्सीन लगाई गई । नांदरी पीएचसी में लगवाई बच्चों ने पहली डोज स्वास्थ्य विभाग ने पहले दिन सोमवार को बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया था। वैक्सीनेशन के संबंध में तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। वहीं, चिकित्सकों के अनुसार वैक्सीन लगवाने के लिए बच्चे व उनके अभिभावक घबराएं नहीं। कोवैक्सीन के बुखार या थकान जैसे लक्षण नहीं हैं। प्रदेश में अभी तक सभी को कोविशील्ड वैक्सीन लगी है, लेकिन बच्चों को कोवैक्सीन चुनी गई है। इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। ब्लॉक सीएमएचओ अमित मीणा ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले बच्चों को सोमवार को पीएचसी केंद्रों पर वैक्सीन लगाई गई थी।अगर अभिभावकों या बच्चों के मन में वैक्सीन के संबंध में कोई शंका है तो वह निश्चिंत होकर वैक्सीन लगवाएं। वहीं स्कूलों में जाकर भी बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
.
.
.