Jagruk Janta
Vishwasniya Hindi Akhbaar

Company

बाल अभिरूचि शिविर से बच्चों में बढ़ता है आत्म विश्वास -डॉ. बी.डी. कल्ला

  • पिंकसिटी प्रेस क्लब में 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन बाल अभिरूचि शिविर सम्पन्न

जयपुर @ jagruk janta। शिक्षा, कला एवं संस्कृति मंत्री बी.डी. कल्ला ने कहा कि बाल अभिरूचि शिविर के माध्यम से बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ता है एवं समग्र विकास होता है।  बड़े होकर अपने अभिभावको के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। उन्होनें कहा कि आज की पीढ़ी हमारी संस्कृति के प्रति सजग रहेगी तभी हम उसे अक्षुण्ण बनाएं रख सकेंगे। शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला बुधवार को यहा पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से क्लब सभागार में आयोजित ग्रीष्मकालीन बाल अभिरूचि 2022 के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री कल्ला एवं आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने शिविर का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारम्भ किया। शिविर में बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्रदेकर पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ ने बच्चों की प्रतिभाओं को सराहा और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिविर की विस्तृत जानकारी दी। मीणा ने कहा कि प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहन के लिए जल्द ही एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और बाल अभिरूचि शिविर की तरह सर्दियों में बच्चों के लिए विंटर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बच्चों ने योग, राजस्थानी लोकनृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य कथक, वेस्टर्न डांस, मार्शलआर्ट की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर क्राफ्ट, डाईंग व पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई। रंगारंग समारोह के दौरान हर्षिता शर्मा 11वीं एवं खुशी सैन 10वीं कक्षा में स्कूल टॉपर आने पर शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला एवं आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ ने प्रश्स्ति एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह का आरम्भ गाईये गणपति जग वन्दन से हुआ। इसमें नृत्य गुरू प. राजेन्द्र राव, गायनराजेन्द्र जडेजा एवं तबले पर विजय वाणे ने संगत की। 

क्लब महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने बताया कि इस अवसर पर सूर्य नमस्कार एवं शिव स्रोत पर योग, राजस्थानी नृत्य, कालबेलिया नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति से सभागार में बैठे दर्शक आनन्द विभोर हो उठे। वहीं नन्हेंबच्चों ने हरे कृष्णा, हरे राम…………. गीत पर वेस्टर्न डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी।  शिविर संयोजक अनिता शर्मा ने बताया कि बालिका शिक्षा एवं जल बचाओं के संदेश पर आधारित नाटक का मंचन किया। जिसमें बच्चों की भाव-भंगिमाओं ने दर्शकों को आकृषित किया। कार्यक्रम के दौरान आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट के गुर सिखाएं। इसअवसर पर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुर्जर, कोषाध्यक्ष राहुल शर्मागौतम, सह-संयोजक विजेन्द्र जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य राहुल भारद्वाज,संतोष कुमार शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, जितेश शर्मा, महेश पारीक,विकास कार्य, पूर्व अध्यक्ष नीरज मेहरा, पूर्व महासचिव रोशन लाल शर्मा, आयोजन समिति के सदस्य हरिसिंह चौहान, जितेन्द्र प्रधान, प्रेम शर्मा, प्रदीप शेखावत, दिनेश जोशी,राजेन्द्र राव, राजेन्द्र शर्मा उपस्थित थे। मंच का संचालन कुलदीप गुप्ता ने किया।

.

.

.

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related