मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,65 साल की बच्ची बानो ने योजना के सहारे जीती कोरोना की जंग


मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,65 साल की बच्ची बानो ने योजना के सहारे जीती कोरोना की जंग

बीकानेर@जागरूक जनता। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ गांव-कस्बे तक आम आदमी को मिलने लगा है। कोरोना की उच्च लहर में भी योजना से पंजीकृत लाभार्थियों ने कोविड में अपना इलाज निःशुल्क करा के स्वास्थ्य लाभ लिया। जैसलमेर के पोकरण में रहने वाली 65 वर्षीय महिला बच्ची बानो भी उनमें से एक है। बीते दिनों सांस में दिक्कत होने के बाद गांव के एक डॉक्टर को उन्हें दिखाया गया। उनकी खराब तबियत को देखकर किसी उन्हें किसी बड़े डॉक्टर या अस्पताल में दिखाने की सलाह दी गई। कोरोना के लक्षण को देखते हुए उनका 14 जून को कोरोना टेस्ट करवाया गया जिसकी रिपोर्ट अगले दिन पॉजिटिव आई। माननीय मुख्यमन्त्री जी की लोककल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना में पूरा परिवार पंजीकृत था इसलिए इनका इलाज सरकारी और प्राइवेट दोनों में निशुल्क होना था। परिवार की चिंता इस बात से कम हो गई कि उन्हें इलाज के लिए भटकना नही पड़ेगा और ना ही इलाज पर कोई पैसा खर्च होगा। परिजन बच्ची बानो को बीकानेर ले आये और यहां  योजना से जुड़ें डी टी एम हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से जुड़े होने की बात बताई। उनकी पात्रता की जांच की गई और फिर तुरंत बच्ची बानो को इस योजना के अंतर्गत भर्ती कराया गया। शुरू के चार दिन उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया जिससे बाद उनके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार देखते हुए उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। परिजनों ने बताया की अब उनके तबियत में काफी सुधार है व जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया जायेगा

परिजनों ने सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा की मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से उन्हें बहुत लाभ हुआ। उनके इलाज पर लगभग 60 हजार का खर्च योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा वहन किया गया। इलाज, इंजेक्शन, जांचे और दवाइयों पर एक पैसा खर्च न हुआ। हमारे जैसे मध्यम परिवार और गरीब लोगों के लिए यह योजना एक राहत की दवा साबित हुई है। हम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का योजना को शुरू करने और हमारे स्वास्थ्य की ध्यान रखने के लिए बहुत धन्यवाद देते है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर में मंगलवार को 18+ वालों का होगा बंपर वेक्सीनेशन, तैयार रहे अब से चंद मिनटों बाद खुलेगी स्लॉट बुकिंग

Mon Jun 21 , 2021
बीकानेर में मंगलवार को 18+ वालों का होगा बंपर वेक्सीनेशन, तैयार रहे अब से चंद मिनटों बाद खुलेगी स्लॉट बुकिंग बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में मंगलवार को होने वाले वेक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां कर ली है । […]

You May Like

Breaking News