मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान मंडपम में मेहंदीपुर बालाजी की व्यवस्थाओं की सराहना की, महंत नरेशपुरी महाराज का किया सम्मान

मेहंदीपुर बालाजी। राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों एवं विधायकों के साथ प्रयागराज पहुंचे और राजस्थान मंडपम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने मेहंदीपुर बालाजी के सहयोग से निर्मित राजस्थान मंडपम की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और इसे राजस्थान की संस्कृति एवं आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक बताया।

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने यहां चल रहे भंडारे, श्रद्धालुओं के ठहरने की उत्तम व्यवस्था, गर्म कंबल वितरण एवं अन्य सुविधाओं के लिए बालाजी ट्रस्ट को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह सेवा कार्य श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं और यह पहल राजस्थान की सेवा परंपरा को और मजबूत कर रही है।

गौरतलब है कि मेहंदीपुर बालाजी सेवा शिविर में भी श्रद्धालुओं के लिए भोजन, आवास एवं गर्म कंबल वितरण की यह सेवाएं लगातार जारी हैं। मुख्यमंत्री ने इन सेवाओं को राजस्थान के धार्मिक व सामाजिक सद्भाव का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

इस विशेष कार्यक्रम में महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्हें मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शॉल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया, उनके आध्यात्मिक एवं सामाजिक योगदान की सराहना की।

इस अवसर पर राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह, महंत प्रताप पुरी, ओटाराम देवासी सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व, समाजसेवी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और सेवा परंपरा की झलक देखने को मिली और श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ इसमें भाग लिया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 26 March 2025

Jagruk Janta 26 March 2025Download

कर्मचारी राज्य बीमा निगम से जनवरी में जुड़े 18.19 लाख नए सदस्य

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से इस साल जनवरी...

टेक स्टार्टअप्स ने 2025 की पहली तिमाही में जुटाया 2.5 अरब डॉलर का फंड

घरेलू टेक स्टार्टअप्स ने कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली...