विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री विशाल वर्चुअल कार्यशाला में करेंगे सम्बोधित

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री विशाल वर्चुअल कार्यशाला में करेंगे सम्बोधित

बीकानेर@जागरूक जनता।  निरोगी राजस्थान अभियान के तहत कोरोना एवं तम्बाकू सेवन अर्न्तसम्बन्ध पर विशाल वर्चुअल सेन्सिटाईजेशन कार्यशाला का आयोजन सोमवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर दोपहर 12.15 से 1.30 बजे तक राज्य स्तर से किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा आमजन को सम्बोधित करेंगे।
इस वर्चुअल सेन्सिटाईजेशन कार्यक्रम में राज्य स्तर से ग्राम स्तर तक के जनप्रतिनिधि, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी, एनएचएम संविदा कर्मी, नर्सिंग स्टॉफ, एएनएम, स्वास्थ्य मित्र, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी, नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी, ग्राम पेयजल एवं पोषण समिति के सदस्य, महिला आरोग्य समिति के सदस्य, सरपंच – वार्ड सदस्य, नगरपालिका के चैअरमेन व सदस्यगण, स्वयं सहायता समुहो के सदस्यगण, समस्त  ई- मित्र कियोस्क संचालको व आमजन की सहभागिता रहेगी।

इस महत्वपूर्ण वर्चुअल सेन्सिटाईजेशन कार्यक्रम में भाग लेने के लिये जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, पुलिस, जनसंपर्क, पंचायती राज, नेहरू युवा केन्द्र, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी जिला स्तरीय अधिकारीयों को निर्देशित किया गया है। गांव-ढाणी तक नियोजित कार्मिको स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ एवं जनप्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

सीएमएचओ डॉ ओ.पी. चाहर ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारीगण जिला कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी रूम से, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण पर ब्लॉक स्तरीय डीओआईटी वीसी रूम से तथा ग्राम पंचायत स्तर पर राजीव गांधी सेवा केंद्र से वेबेक्स लिंक द्वारा सरपंच, वार्डपंच, ग्राम सेवक, स्वास्थ्य मित्र, आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, एएनएम भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र से  कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।

*आमजन जुड़ेंगे फेसबुक व यूट्यूब चैनल से*

डॉ चाहर ने बताया कि जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व आमजन मुख्यमंत्री महोदय के सोशल प्लेटफॉर्म फेसबुक लिंक
https : //www.facebook.com/AshokGehlot.Rajasthan 
एवं यूट्यूब लिंक https://www.youtube.com/user/GehlotAshok के माध्यम से जुड़ सकेंगे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...