बचपन प्ले स्कूल काला कुआं अलवर का छठा एनुअल फंक्शन मनाया गया

बचपन प्ले स्कूल कला कुआं अलवर की तरफ से दिनांक 17 मार्च 2024 को छठा एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने अपनी परफॉर्मेंस दी और पूरे जोर-सोर से भाग लिया वहीं पर स्कूल की प्रिंसिपल पूनम जैन और डायरेक्टर ललित जैन ने बच्चों का उत्साह वरदन किया कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर श्री बनवारी लाल सिंघल पूर्व विधायक अलवर शहर मौजूद रहे वहीं पर अन्य अतिथि मिस्टर ओकेश राय राजेंद्र प्रसाद जैन मंजू शर्मा श्री रमेश चंद यादव श्री शेर सिंह यादव सेलिर्बिटी प्रज्ञा प्रजापत और साहिल अरनेजा शामिल हुए जिन्होंने कार्यक्रम में शामिल होकर सभी बच्चों का उत्साह बढ़ाया

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related