केंद्र का छठा रोजगार मेला, PM मोदी ने 70 हजार से ज्यादा युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपे

6th Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 हजार युवाओं को नौकरी की सौगात दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 13 जून मंगलवार की सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 70,000 अभी-अभी सेलेक्ट हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं।

नई दिल्ली. PM नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को 70,126 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान रोजगार मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- आज 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। रोजगार मेला हमारी सरकार की नई पहचान बन गई है। हम इसके प्रति समर्पित भी हैं। रोजगार मेले के दौरान नई नियुक्तियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज, भारत में एक निर्णायक सरकार और राजनीतिक स्थिरता है। राजनीतिक भ्रष्टाचार, सरकारी योजनाओं में विसंगतियां और सार्वजनिक धन का दुरुपयोग पिछली सरकारों में खूब होते थे। छठे रोजगार मेले में कई केंद्रीय मंत्री भी देश के अलग-अलग हिस्सों से जुड़ें। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चेन्नई से और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी लखनऊ से रोजगार मेले से जुड़ीं। उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे वाराणसी से, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी सिकंदराबाद, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर से और रोड ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी नागपुर से कार्यक्रम में शामिल हुए।

PM बोले- करप्शन बन गया था पहचान
युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटने के बाद अपने संबोधन में पीएम ने कहा पुरानी सरकारों का काम सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार करना था । भ्रष्टाचार पहचान बन गया था। सब बस अपनी झोली भरने में लगे हुए थे। लेकिन पिछले 9 सालों में भारत की पहचान उसके निर्णायक फैसले से है। हम सब को मिल कर अगले 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। भारत पर पूरी दुनिया विश्वास कर रही है। तमाम विपरीत परिस्थिति के बाद भी भारत अपनी अर्थव्यवस्था को आगे ले जा रहा है। यह हमारे देश के सामर्थ्य का उदाहरण है।

विपक्ष पर लगाए ये आरोप
इस संबोधन के दौरान पीएम ने विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा, देश में चल रहा यह रोजगार अभियान पारदर्शिता और सुशासन का जीता जगता प्रमाण है। हमने देखा है कि कैसे हमारे देश में परिवारवादी राजनीतिक दलों ने हर व्यवस्था में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया। लालू यादव का नाम लिए बगैर उन्होंने लैंड फॉर जॉब स्कैम का जिक्र भी किया, जिसके आरोप में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मिसा भारती घिरी हुईं है।

पीएम ने आगे कहा पहले जब सरकारी नौकरी की बात आती थी तो भी ये भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार ही करते थे। सरकारी नौकरी देने को पहले ये लोग अपने बैंक-बैलेंस को बढ़ाने का मौका समझते थे। देश के करोड़ों लोगों के साथ इन पार्टियों ने विश्वासघात किया है। हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल में पारदर्शिता लाई है और हमने भाई-भतीजावाद को भी खत्म किया है।

कब-कब लगा रोजगार मेला
बता दें कि, सरकार से विपक्षी पार्टियां बेरोजगारी पर खूब सवाल उठाती है, यह सवाल उठाना सही भी है। इसी को टैकल करने के लिए सरकार ने पिछले साल 22 अक्टूबर को देश के युवाओं को 2023 के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के लक्ष्य से रोजगार मेले का पहला चरण शुरू किया था। इसी कड़ी में वे अभी तक 362000 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दे चुके हैं।

  • पहला रोजगार मेला: 22 अक्टूबर 2022- इसमें 75 हजार से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर मिले।
  • दूसरा रोजगार मेला: 22 नवंबर 2022- इसमें 71 हजार से ज्यादा जॉइनिंग लेटर बांटे गए।
  • तीसरा रोजगार मेला: 20 जनवरी 2023- इस रोजगार मेले में 71 हजार से ज्यादा जॉइनिंग लेटर दिए गए थे।
  • चौथा रोजगार मेला: 13 अप्रैल 2023- 71 हजार से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर दिए गए थे।
  • पांचवां रोजगार मेला: 16 मई 2023- 70 हजार से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर दिए गए थे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत’ के विज़न को साकार करने हेतु एमएसएमई और निर्माताओं को सशक्त बनाएं-बागड़े

“राजस्थान बिज़नेस फ़ोरम”का शुभारंभ जयपुर। देश का औद्योगिक विकास मुख्यतः...

Jagruk Janta Hindi News Paper 21 January 2026

Jagruk Janta 21 January 2026Download जागरूक जनता व्हाट्सएप चैनल को...

11 फरवरी को पटल पर रखा जायेगा राजस्थान प्रदेश का बजट

राजस्थान बजट की तारीख का ऐलान करने के साथ...