केंद्र हमारी सुनेगी, हमें कोई जल्दबाजी नहीं-टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत गुरुवार को अलवर में सभा करने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेती, तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा।

अलवर। कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के नेता व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गुरुवार दोपहर अलवर पहुंचे। वे सीधे दिल्ली से अलवर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के झालाटाला गांव में किसानों की सभा को संबोधित करेंगे। किशनगढ़बास में किसानों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान टिकैत ने कहा कि सरकार कृषि कानूनों को वापस ले। वरना आंदोलन खत्म नहीं होने वाला।

फसलों को आधे रेट में नहीं बेचा जाएगा
राकेश टिकैत ने कहा कि किसान चाहते हैं कि सरकार कृषि कानून वापस ले। एमएसपी पर गारंटी कानून बना दे। स्वामीनाथन कमेटी रिपोर्ट को लागू करे। फसलों को आधे रेट में नहीं बेचा जाएगा। भूख पर देश में व्यापार नहीं होने दिया जाएगा। केंद्र सरकार सुनेगी। हमें भी कोई जल्दबाजी नहीं है। आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार किसानों की मांगें नहीं मानेगी।

झालाटाला में किसान सभा
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से लक्ष्मणगढ़ के झालाटाला गांव में किसान सभा है। जहां सुबह से ही आसपास के किसानों का आना शुरू हो गया था। सुबह से दोपहर 12 बजे तक किसान नेता राकेश टिकैत के आने को लेकर असमंजस बना हुआ था। लेकिन दोपहर करीब एक बजे किसान नेताओं ने उनका आना सुनिश्चित किया।

भिवाड़ी में स्वागत के लिए नहीं रुके टिकैत
राकेश टिकैत दोपहर करीब डेढ़ बजे भिवाड़ी से होते हुए टपूकड़ा से तिजारा होते हुए निकले हैं। टपूकड़ों में कुछ किसान नेता उनके स्वागत करने के लिए भी खड़े थे। लेकिन, उनकी गाड़ी आगे निकल गई।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...