पिलानी/ झुंझुनूं @जागरूक जनता। आल इंडिया डेमोक्रेटिक युथ ऑर्गनाइजेशन के तत्वावधान में शहीद भगतसिंह,सुखदेव ,राजगुरु का 91 वां शहादत दिवस पिलानी के मुख्य बाजार पार्क में मनाया गया, कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने देश के महान क्रांतिकारियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि अर्पित की,
आल इंडिया डेमोक्रेटिक युथ ऑर्गनाइजेशन के जिला सचिव विष्णु वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया,
सोशलिस्ट यूनिटी सेन्टर ऑफ इंडिया के कामरेड शंकर दहिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज़ादी आन्दोलन में इन क्रांतिकारियों ने जो राजनीति की थी और आज हम जिस राजनीति को देख रहे है उसमें फर्क साफ दिखाई दे रहा है, भगतसिंह ने उस समय ही कहा था कि गोरे अंग्रेज देश से चले जायँगे और काले अंग्रेज गद्दी पर बैठ जायँगे, हम देख रहे है कि आज भी जनता उन्ही मांगो को ले कर सड़को पर है जो उस जमाने मे थी, हमारी व्यवस्था वैसे ही जनता को लूट रही है जैसे अंग्रेज लूटा करते थे। तमाम सरकारें पूंजीपतियों की तिजोरी भरने में लगी है , जनता का शोषण कर चंद मुठ्ठीभर उधोगपतियों मुनाफे के लिए सरकार नए नए कानून बना रही है, जनता महंगाई बेरोजगरी से परेशान है वही सरकारें एक के ऊपर एक टेक्स लगा कर जनता का खून निचोड़ रही है, हम सबका यह कर्तव्य है कि इन दमनकारी नीतियों का एकजुट हो कर विरोध करें, और शोषणमुक्त समाज बनाये वहीं इन क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, कार्यक्रम में डॉ रविकांत पांडेय, महावीर प्रसाद शर्मा,सुनील पंडित,राजू,राजा,प्रशान्त,राजू सिहाग,प्रदीप आलड़िया,रघुवीर सिंह,सलीम, आदि लोग उपस्थित थे।
.
.
.