बीकानेर@जागरूक जनता। आपदा प्रबंधन एवं सांख्यिकी विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने सोमवार को आमजन से मुलाकात की तथा इनकी समस्याओं की सुनवाई की। इस दौरान श्री मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के कल्याण को समर्पित है। सरकार के वर्तमान कार्यकाल में शहरों एवं गांवों में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। आज प्रदेश में सड़क तंत्र सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नए स्कूल तथा उच्च शिक्षण संस्थान खोले गए हैं। स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकीय सुविधाओं में वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य की रक्षा को लेकर संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत पांच लाख रुपए तक का कैशलेश बीमा प्रत्येक परिवार को उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रदेश के कोविड प्रबंधन को देश भर में सराहा गया है। हाल ही में जिला स्तर पर आयोजित हुए बिजनेस समिट ने प्रदेश में निवेश की राह आसान हुई है। आने वाले समय में इसके बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सरकार को सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।