बस मालिक एवं आपरेटर 11 सितंबर को विभिन्न समस्याओं को लेकर सालासर में जुटेंगे


सरकार ने मांग पत्र पर गौर नहीं किया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं चक्का जाम

 जयपुर/ कोटा । राजस्थान राज्य भर में निजी बसों के ऑपरेटर की विभिन्न समस्याओं को लेकर 11 सितंबर को राजस्थान भर के बस मालिक एवं ऑपरेटर सालासर बालाजी धाम में जुटेंगे। बस मालिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने बताया कि राजस्थान सरकार को दिनाक 27 अगस्त 2024 को समस्त राजस्थान की निजी बसों का चक्का जाम करके एक 25 सुत्रीय ज्ञापन देकर निजी बसों की समस्या के समाधान हेतु दिया गया था जिसमे लगभग 18 समस्या समाधान हेतू सहमती बनी थीं जिसमे से 6 समस्या का समाधान पुर्व में बजट के समय माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा कर दिया गया था बाकी 19 मांगों के उपर अभी तक राजस्थान के परिवहन मंत्री एवम विभाग के आयुक्त महोदय द्वारा 7 दिवसीय आश्वाशन के बाद कोई भी आदेश जारी नही किया गया है इस लिए अनिश्चित काल हड़ताल के लिए समस्त राजस्थान की निजी बसों की यूनियन की अगामी बैठक 11 सितंबर 2024 बुधवार को दिन के 2 बजे सालासर बालाजी में की जायेगी।

महासचिव रवि प्रकाश सैनी ने बताया कि राजस्थान के समस्त तरह के बस ऑपरेटर एवम समस्त तरह की यूनियन के पदाधिकारी व कार्य कारणी के सदस्यो को सादर आमन्त्रित किया जाता है जो अपनी अपनी बात रखी जाकर वार्ता करके आगामी आगामी अनिश्चित कालीन हड़ताल चक्का जाम को सफल बना कर निजी बस आपरेटर के हितों की रक्षा की जा सकेगी।

 बस ऑपरेटर यूनियन के  संरक्षक, सुरेन्द्र  कालरा, अनील जेन , प्रदेश अध्यक्ष    सत्य नारायण साहू, महासचिव रवी प्रकाश सेनी, संयोजक , संयुक्त सचिव,सुभाष चौधरी, इरसाद खान,प्रदेश उपाध्यक्ष बल्ब भाई पाटीदार, प्रेम ढाका, बृज मोहन शर्मा, जगराम पाराशर, तथा अन्य बस ऑपरेटर एसोसिएशन राजस्थान के पधाधिकारी श्याम  काबरा नाथद्वारा, याकूब खान  सीकर, मोहन सिंह जी, नजर भाई पीतल फैक्ट्री, विनोद यादव , राजेन्द्र  श्रीमांल, मोहन  गर्ग, दीपक सिंह  नरूका, दीपक  मुदगल भरत पुर, जगदीश  ओझा, कलीम काजी, बाबूलाल अगाल कृष्णा कांत  अग्रवाल, ,जतन कुमार  सेठी, अशोक  केसोट, विनीत कुमार गोयल, प्रवीण जी शम्भू  अग्रवाल नरेश , राम सहाय मीणा, बाबू भाई अजमेरी, हमीद भाई, जाकिर भाई,जयपुर, जगदीश प्रेमी, समुद्र सिंह  राठोर बीकानेर,एम एल जेन, सुरेन्द्र जी, भवर जी,टायगर जी जोधपुर, दिनेश जी ओडिच्या, प्रेम  माटा,नोशीन खान, छोटू सरपंच, इशाक खान, शिव सिंह राठोर, राम पाल जी ढाका, मदन  बुडरक, शिशपाल जी, श्रवण जी बनाई, दीपक जसोजा गंगा नगर,मुस्ताक जी सूरत गड़ एवम समस्त बस ऑपरेटर एसोसिएशन के पदाधिकारी समेत समस्त प्रकार की यूनियन के पदाधिकारी शामिल होंगे ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर अधारित जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Thu Sep 12 , 2024
जिला प्रमुख श्रीमती रमादेवी चौपड़ा की अध्यक्षता में हुआ आयोजन जयपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित सरकार की कृषक कल्याण योजनाओं की जानकारी संबंधित विभागों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाने के लिए गुरुवार को तक जिला परिषद सभागार में जिला […]

You May Like

Breaking News