शांति धारीवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन सदन में रखे
जयपुर। राज्य विधानसभा में शुक्रवार को शान्तिपूर्ण चला। हालांकि समय का अभाव होने के कारण 21 में से 11 प्रश्न ही पूछे जा सके। इसमें ऊर्जा, स्वायत्त शासन विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग और वैन विभाग से संबंधित प्रश्न के जवाबों में विभागों के मंत्रियों ने जवाब दिया। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में विद्युत बिल माफ करने की कार्य योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना जनकपुर पिंडवाड़ा में आवासों का कब्जा देने की कार्य योजना, तितरखेड़ी में गोचर भूमि पर अतिक्रमण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा ब्यावर के प्रधानाचार्य के विरुद्ध गबन की शिकायत, प्रदेश के नवीन महाविद्यालय हेतु भूमि का आवंटन, सरिस्का अभ्यारण क्षेत्र की वन भूमि पर संचालित होटल, भरतपुर जिले में जहरीली शराब से मौते, बस्सी विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों व चिकित्सालयों को बीसलपुर योजना से जोड़ने की कार्य योजना, कोटा संभाग में आवासन मंडल की आवास योजनाएं, प्रदेश की गोशालाओं को पट्टे देने की योजना धरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों में प्रधानाचार्य एवं व्याख्याताओं के रिक्त पद के सवालों के जवाब में संबंधित मंत्रियों ने जवाब दिया।
सदन की मेज पर रखी अधिसूचनाएं
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद अल्पसंख्यक मामलात विभाग की एक अधिसूचना सदन की मेज पर रखीं।
वार्षिक प्रतिवेदन और लेखे :संसदीय कार्य और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल 12 वार्षिक प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखे-
- -राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग जयपुर के वित्तीय लेखें और अंकेक्षण प्रतिवेदन वर्ष 2017-18-2018-2019
- -राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग जयपुर का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2020-21
-राजस्थान नगरीय पेयजल सीवरेज एवं आधारभूत विकास निगम लिमिटेड का 13 वां वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2016- 2017 - -जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का 11 वां वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष2019-2020
- -राजस्थान स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड का 15 वां वार्षिक प्रतिवेदन
- -राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड जयपुर का 75 वां वार्षिक प्रतिवेदन
- -राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड का 20वां वार्षिक प्रतिवेदन
- -जयपुर विकास प्राधिकरण के अंकेक्षित वार्षिक लेखा प्रतिवेदन वर्ष 2019-20120
- -अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर के अंकेक्षित लेखे वर्ष 2019-2020
- -राजस्थान आवासन मंडल जयपुर के अंकेक्षित लेखे वर्ष 2019- 2020
- -राजस्थान पुलिस आवासन एवं निर्माण निगम लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन 2019- 2021
- -महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम राजस्थान का वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन वर्ष 2019- 2020
कृषि मंत्री लाल सिंह कटारिया 6 वार्षिक प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखें-:
- -स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2020-21
- -महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर राजस्थान का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2020
- -श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर का वार्षिक प्रतिवेदन 2020-21
- -कृषि विश्वविद्यालय कोटा का वार्षिक प्रतिवेदन 2020
- -कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2020
- -राजस्थान स्टेट सीड्स कारपोरेशन लिमिटेड का 42 वां वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2019- 20
- -अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम पक्ष की वार्षिक रिपोर्ट वर्ष 2019- 2020 और राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग की वार्षिक रिपोर्ट वर्ष 2019-20 एवं संपरीक्षा रिपोर्ट वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 सदन की मेज पर रखें।
- -बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर का वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन
- -राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा का वार्षिक प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखें।