भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेन्स के साथ हो बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन: डॉ किरोड़ी लाल मीणा

उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन

जयपुर। कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ0 किरोड़ी लाल मीणा ने उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही न बरतें। कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त कार्यवाही की जायेगी।

डॉ0 मीणा सोमवार को पंत कृषि भवन में उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विभागीय योजनाओं की गति बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा कृषकों को समय पर लाभान्वित करने के लिए कहा। सभी अधिकारियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेन्स की नीति अपनाये जाने के निर्देश प्रदान किये।

कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री ने बैठक में उद्यान विभाग की 2024-25 की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने माइक्रोइरिगेशन, ड्रिप, फव्वारा, प्याज भण्ड़ार गृह, मधुमक्खी पालन, पॉली हाऊस, शेडनेट हाऊस, सोलर पम्प, एक्सिलेन्स सेंटर, राजहंस नर्सरी, फल-बगीचों की स्थापना, प्लास्टिक मल्च, पीएम कुसुम कम्पोनेन्ट ‘बी‘ योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये।

बजट घोषणा 2025-26 की भी समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी योजनाओं को पूरी ईमानदारी से लागू कर पात्र किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देते हुए समय पर पूरा करें। कोई भी बजट घोषणा अधूरी न रहे। बजट घोषणाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाये। बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में आ रही परेशानियों को तत्काल प्रभाव से दूर कर प्रभावी रूप में धरातल पर लागू करें। योजनाओं का कृषक गोष्ठियों, रात्रि चौपालो, यू-ट्यूब, फेसबुक, एक्स हैण्डल, कृषक व्हाट्सएप गु्रप, समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर कृषकों को लाभ पहुचाये।
श्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पानी की कमी को देखते हुए माइक्रोइरिगेशन द्वारा पूरे प्रदेश के कृषकों को लाभान्वित किया जाये। माइक्रोइरिगेशन कृषकों को उच्च क्वालिटी के उपलब्ध कराये जाये। सूक्ष्म सिंचाई संयंत्रों का क्वालिटी कन्ट्रोल टेस्ट करवाया जाये।
उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीमित पॉली हाऊस डेमेज होने पर अब तक कितने किसानों को इसका लाभ मिल चुका है, इसकी रिपोर्ट तैयार कर 7 दिवस में विभाग को भिजवाई जाये। उन्होंने कहा कि सोलर पम्प में हाई क्वालिटी की सोलर प्लेटे लगवायी जाये, जिससे किसानों को किसी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पडे़।

उन्होंने बैठक में राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान हुए कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों के एमओयू की समीक्षा करते हुए कहा कि एमओयू के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों को दूर कर इन्हें जल्द से जल्द क्रियान्वित किया जाये।
बैठक में शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल, आयुक्त उद्यानिकी श्री सुरेश कुमार ओला सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे एवं उद्यान विभाग के जिला अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे़।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

यूईएम जयपुर में एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों पर संकाय विकास कार्यक्रम-II शुरू हुआ

जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जयपुर (यूईएम), जयपुर...

Jagruk Janta Hindi News Paper 02.07.2025

Jagruk Janta 02 July 2025Download

पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 1 जुलाई को

जयपुर । पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर में निशुल्क...