सेमिनार में देशभर से 300 से अधिक मनोचिकित्सकों ने लिया हिस्सा
जयपुर @ jagruk janta। गौतम हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, इंडियन साइकेट्रिक सोसायटी, मीडिया एवं मेंटल हेल्थ सब कमिटी और यंग साइकिएट्रिस्ट सब कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में आज राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन निजी होटल में किया गया।
सेमिनार संयोजक डॉ. मनस्वी गौतम एवं डॉ. अनीता गौतम ने बताया कि सेमिनार में देशभर से 300 से अधिक मनोचिकित्सकों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन उपस्थिति दर्ज कराई। इंडियन साइकेट्रिक सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गौतम साहा, उपाध्यक्ष डॉ. एनएन राजू एवं वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ.हरिश शेट्टी, डॉ. अविनाश डिसूजा और डॉ. कन्हैया कच्छावा ने सोशल मीडिया को स्वयं के विकास एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में किस प्रकार काम लिया जाए, इस पर अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही मीडिया कर्मियों में बढ़ते तनाव को देखते हुए कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें डॉ. शिव गौतम ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके अलावा डॉ. सविता मल्होत्रा एवं डॉ.मनीषा गौड ने स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी (SLD) पर परिचर्चा की। कार्यक्रम का संचालन सानवी गौतम ने किया।
राज्यपाल ने किया फिल्म ‘बी फॉर डॉल’ का विमोचन
राज्यपाल कलराज मिश्र ने क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. मनीषा गौड़ द्वारा निर्देशित डिस्लेक्सिया पर बनी लघु फिल्म ‘बी फॉर डॉल’ का विमोचन किया। राजभवन में प्रदर्शित फिल्म को देखने के बाद राज्यपाल ने कहा कि पढऩे लिखने की अक्षमता से ग्रस्त बच्चों की इस परेशानी के समाधान लिए लोगों में जनजागृति विशेषकर अभिभावकों में पैदा करने के लिए यह फिल्म एक मील का पत्थर साबित होगी। इस मौके पर वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. शिव गौतम, डॉ. नवेन्दु गौड़, राज्यश्री गौतम, डॉ. मनस्वी गौतम, डॉ. अनिता गौतम, डॉ. मेधावी दीक्षित, डॉ. महिमा शर्मा एवं डॉ. मनुश्री शर्मा मौजूद रहे।