किआ EV6 लेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू:18 मिनट में 80% चार्ज होगी, 528 KM तक की रेंज, 3 लाख रुपए में कर सकते हैं बुक

Date:

नई दिल्ली। किआ 2 जून 2022 को भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। इसका नाम EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर है। इस कार की बुकिंग शुरू हो गई है। कार को 3 लाख रुपए के टोकन अमाउंट पर 12 शहरों की 15 चुनिंदा डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी इस नई इलेक्ट्रिक कार को बुक किया जा सकता है। कंपनी ने पहले आएं, पहले पाएं के आधार पर कार की बुकिंग शुरू की है।

भारत में सिर्फ 100 यूनिट बेची जाएंगी
भारत में नई किआ EV6 की सिर्फ 100 यूनिट ही बेची जाएंगी। ऐसे में इसकी बुकिंग शुरू होते ही कुछ ही मिनटों में कार के पूरी तरह बिकने का अनुमान लगाया जा रहा है। EV6 के अलावा कंपनी ने EV6 लाइट, EV6 एयर, EV6 वॉटर और EV6 अर्थ नाम ट्रेडमार्क करने के लिए भी अप्लाई किया है। ये सभी EV6 इलेक्ट्रिक कार के अलग-अलग वैरिएंट्स के नाम हो सकते हैं। पिछले साल मई मे पेश हुई किआ EV6 हुंडई की आयोनिक 5 पर बेस्ड है और इसे ई-GMP प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

सिंगल चार्ज में 528 किमी तक की रेंज
EV के साथ 77.4 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो कार के चारों व्हील को ताकत देता है और 321Bhp के साथ 605Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं कम दमदार 58 किलोवाट-आर बैटरी पैक भी किआ EV6 को मिला है जो 170Bhp पावर और 350Nm पीक टॉर्क बनाता है। सबसे दिलचस्प बात है कि फास्ट चार्जर की मदद से कार की बैटरी महज 18 मिनट में ही 10-80% तक चार्ज हो जाती है। इसकी दमदार बैटरी की रेंज 528 KM तक है और कम दमदार बैटरी सिंगल चार्ज में 400 KM तक माइलेज देती है।

सेफ्टी के मामले में 5-स्टार रेटिंग
नई EV6 की बुकिंग से पहले ही इस कार का NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया है, जिसमें EV6 ने 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। NCAP में Kia EV6 ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 38 में से 34.48 अंक हासिल करते हुए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की। वहीं चाइल्ड सेफ्टी की बात करें तो इस ईवी ने 49 में से 42.96 अंक हासिल किए हैं, वहीं सेफ्टी फीचर पर 88% पर रेट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related