एसआर कल्ला हॉस्पिटल में बीएलके मैक्स करेगा लीवर रोगों का उपचार


जयपुर। दिल्ली का स्वास्थ्य सेवा संस्थान बीएलके मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने जयपुर में एसआर कल्ला हॉस्पिटल के सहयोग से अपनी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड लिवर ट्रांसप्लांट ओपीडी सेवाएं शुरू की। यह ओपीडी खुलने से जयपुर और आसपास के क्षेत्रों के सभी उम्र और पृष्ठभूमि के लोगों को यहां बेहतरीन परामर्श और इलाज सुविधा प्राप्त होगी। यहां लिवर पैंक्रियाज और बिलियरी संबंधी बीमारियों के बारे में विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों को सलाह देंगे और इलाज करेंगे। एक अनुमान है कि हर पांच में से एक व्यक्ति के लिवर में अतिरिक्त चर्बी है और 10 में से एक व्यक्ति फैटी लीवर बीमारी से पीड़ित है। लंबे समय तक इलाज नहीं कराने पर यह लीवर सिरोसिस या लीवर कैंसर का रूप भी ले सकता है। बीएलके मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इंस्टीट्यूट फॉर डाइजेस्टिव एंड लीवर डिजीज के चेयरमैन और विभाग प्रमुख डॉ अजय कुमार ने कहा कि लीवर रोग पैंक्रियाज गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फैटी लीवर और हेपेटाइटिस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वरिष्ठ निदेशक तथा विभाग प्रमुख डॉ अभिदीप चौधरी ने कहा कि लीवर रोग की गंभीर स्थिति और एडवांस्ड स्टेज में पहुंच चुके मरीज हमारे पास तभी आते हैं जब वे कई तरह के इलाज कराने से थक चुके होते हैं या लीवर कैंसर की चपेट में आ चुके होते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन, डब्ल्यूएचओ के मुताबिक भारत में मौत का दसवां सबसे बड़ा कारण लीवर रोग ही है। ओपीडी में आने वाले लोगों को भी हम स्वस्थ जीवनशैली अपनाने नियमित व्यायाम करने तथा स्वस्थ खानपान रखने की सलाह देते हैं ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत न आए। एसआर कल्ला हॉस्पिटल में चीफ कंसल्टेंट गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ मुकेश कल्ला ने कहा कि हम वाकई बहुत खुश हैं कि हमने देश के एक सर्वश्रेष्ठ लीवर एवं डाइजेस्टिव केंद्र के साथ गठजोड़ किया है और लीवर संबंधी समस्याओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। हमारी ओपीडी लोगों को परामर्श भी देगी और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी और उन्हें बेहतरीन टेक्नोलॉजी मुहैया कराएगी। जयपुर के स्वास्थ्य संसाधन में यह ओपीडी बहुमूल्य साबित होगी जहां शहर और आसपास के लोगों को अपने घर के पास ही विश्व स्तरीय उपचार समाधान मिल जाएंगे। हमारी सेवाओं में सभी तरह के परामर्श जांच और इलाज की संपूर्ण प्रक्रिया शामिल होंगी।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पोर्नोग्राफी केस:कुंद्रा ने बनाई थीं 119 पोर्न फिल्में, 8.84 करोड़ रुपए में बेचना चाहता था, सप्लीमेंट्री चार्जशीट में खुलासा

Sun Sep 19 , 2021
मुंबई। पोर्न फिल्मों के कारोबारी राज कुंद्रा ने 2 साल में अपने ऐप के यूजर्स 3 गुना और मुनाफा 8 गुना बढ़ाने का प्लान बनाया था। वह अपनी 119 फिल्मों का पूरा कलेक्शन 8.84 करोड़ रुपए में बेचना चाहता था। […]

You May Like

Breaking News