BJP Parivahan Yatra : राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के लिए भाजपा की परिवर्तन यात्रा कल यानि शनिवार 2 सितम्बर को शुरू होगी। भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा सवाईमाधोपुर के रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होगी।
जयपुर. राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के लिए भाजपा की परिवर्तन यात्रा कल यानि शनिवार 2 सितम्बर को शुरू होगी। भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा सवाईमाधोपुर के रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होगी। त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद राजस्थान की दिग्गज भाजपा नेता वसुंधरा राजे पहली परिवर्तन यात्रा की अगुवाई करेगी। यात्रा का शुभारंभ त्रिनेत्र गणेश मंदिर पर मंत्रोच्चार व पूजा अर्चना के साथ होगा।
परिवर्तन यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि परिवर्तन यात्रा रथ को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा सवाई माधोपुर के दशहरा मैदान से हरी झंडी दिखाई जाएगी। दशहरा मैदान में आयोजित होने वाली जनसभा को जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ द्वारा संबोधित करेंगे।
गंगापुरसिटी में करेगी पहला रात्रि विश्राम
परिवर्तन यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि परिवर्तन यात्रा सवाई माधोपुर से रवाना होकर गंगापुरसिटी पहुंचेगी। पहले दिन का रात्रि विश्राम गंगापुरसिटी में रहेगा। भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा सवाई माधोपुर सहित भरतपुर संभाग के अन्य जिलों, जयपुर, टोंक जिले की विधानसभाओं से गुजरेगी।
18 दिन में 68 जनसभाएं होगी
परिवर्तन यात्रा चार दिशाओं से अलग-अलग डेट को शुरू होगी। यह परिवर्तन यात्रा 1854 किमी का सफर तय करेगी। इसमें 18 दिन का समय लगेगा। साथ ही 47 विधानसभा क्षेत्रों से यह परिवर्तन यात्रा गुजरेगी। इस पूरे 18 दिन में 68 जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। 19 सितंबर जयपुर पहुंचेगी। जहां विशालसभा का आयोजन किया होगा। उम्मीद है कि परिवर्तन यात्रा का समापन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे।
परिवर्तन यात्रा की डेट व स्थान इस प्रकार हैं –
- 2 सितम्बर – त्रिनेत्र गणेश मंदिर से निकलने वाली यात्रा की जिम्मेदारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, मोतीलाल मीणा, जितेन्द्र गोठवाल, नारायण मीणा को दी है।
- 3 सितम्बर – रामदेवरा परिवर्तन यात्रा की जिम्मेदारी राजेन्द्र गहलोत और जगबीर छाबा को सौंपी गई।
- 4 सितम्बर – बेणेश्वर धाम परिवर्तन यात्रा की जिम्मेदारी चुन्नी लाल गरासिया, दामोदर अग्रवाल, सुशील कटारा को दी गई।
- 5 सितम्बर – गोगामेड़ी परिवर्तन यात्रा की जिम्मेदारी सी.आर. चौधरी और श्रवण सिंह बगड़ी को सौंपी गई।
परिवर्तन यात्राओं का आगाज करेंगे भाजपा के 4 दिग्गज नेता
परिवर्तन यात्राओं की शुरुआत के पहले दिन केंद्रीय नेता राजस्थान आएंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इन यात्राओं की शुरुआत करेंगे। जेपी नड्डा का तय है। बाकी कौन नेता कहां आएगा, यह जल्द ही तय होगा।
Hello! Someone in my Myspace group shared this website
wifh us so I came too take a look. I’m definitely
loving thhe information. I’m book-marking and will
be tweeting this to myy followers! Great blog and brilliant style and design. https://Glassiindia.wordpress.com/