भाजपा विधायक मदन Dilawar ने की अमर्यादित टिप्पणी, एक सप्ताह के लिए स्पीकर ने किया ‘आउट’


राजस्थान विधानसभा बजट सत्र, सदन में हंगामा, सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच तीखी बहस, भाजपा विधायक मदन दिलावर पर कार्रवाई, दिलावर को एक सप्ताह के लिए सदन से किया बाहर करने के आदेश, संसदीय कार्य मंत्री शान्ति धारीवाल ने रखा प्रस्ताव, स्पीकर सीपी जोशी ने करवाई वोटिंग, फिर दिया आदेश, भाजपा विधायक मदन दिलावर को एक सप्ताह के लिए सदन से निकाला बाहर

जयपुर। राज्य विधानसभा में स्पीकर सीपी जोशी ने भाजपा के वरिष्ठ विधायक मदन दिलावर को एक सप्ताह के लिए सदन से बाहर रहने के आदेश दे दिए। दरअसल, आज कला शिक्षा एवं संस्कृति विषय पर जब कांग्रेस विधायक संयम लोढा अपनी बात रख रहे थे तब मदन दिलावर ने शोर-शराबे के बीच कोई आपत्तिजनक बात कर दी। इसे लेकर पहले विधायक संयम लोढा ने आपत्ति दर्ज करवाई और फिर सत्तापक्ष ने स्पीकर से दिलावर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

स्पीकर सीपी जोशी ने भी बीच में हस्तक्षेप करते हुए गतिरोध ख़त्म करने की कोशिश की। लेकिन जब मामला नहीं संभला तो उन्होंने इस आपत्तिजनक क्रियाकलाप के लिए संसदीय कार्यमंत्री शान्ति धारीवाल को प्रस्ताव लाने का आग्रह किया।

स्पीकर के आग्रह पर धारीवाल ने दिलावर को उनकी अमर्यादित टिप्पणी के लिए एक सप्ताह के लिए सदन से बाहर किये जाने का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव पर स्पीकर ने फ़ौरन वोटिंग करवाई जिसके बाद दिलावर को एक सप्ताह तक के लिए सदन से बाहर करने का प्रस्ताव पारित हुआ। इसके बाद सदन की कार्रवाई आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इंदौर और भोपाल में कल से नाइट कर्फ्यू, 8 शहरों में रात 10 बजे से दुकानें बंद होंगी पर कर्फ्यू जैसी स्थित नहीं

Tue Mar 16 , 2021
बोले- यह सचेत और सावधान होने का विषय है भोपाल। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए भोपाल और इंदौर में कल यानी 17 मार्च से नाइट कर्फ्यू लागू हो जाएगी। यह निर्णय मंगलवार को CM शिवराज सिंह […]

You May Like

Breaking News