पिलानी में आज कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ डॉ आर के जैन, डिप्टी डायरेक्टर डॉ राजेन्द्र प्रसाद(govt हॉस्पिटल), डॉ. विकास, बीसीएमओ शैलेश, व एस.एच.ओ. पिलानी थाना इंद्रप्रकाश, गोविंद सैनी बिरला सर्वाधिक अस्पताल प्रबंधक ने दीप प्रज्वलित कर शुरू किया।
पिलानी: झुंझुनूं- रिपोर्ट दीपक दहिया @जागरूक जनता। पिलानी में आज कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ डॉ आर के जैन, डिप्टी डायरेक्टर डॉ राजेन्द्र प्रसाद(govt हॉस्पिटल), डॉ. विकास, बीसीएमओ शैलेश, व एस.एच.ओ. पिलानी थाना इंद्रप्रकाश, गोविंद सैनी बिरला सर्वाधिक अस्पताल प्रबंधक ने दीप प्रज्वलित कर शुरू किया।
सबसे पहले बिरला अस्पताल के डॉ आर के जैन को टीका लगा कर टीकाकरण की शुरुआत की गई, उसले बाद अस्पताल के समस्त कर्मचारियों को टीका लगाया गया, इसी के साथ नर्सिंग स्टाफ व नर्सिंग छात्रोंओ को टीका लगाया गया, साथ ही पिलानी में निजी अस्पतालों के कर्मचारियों को भी बिरला अस्पताल में टीका लगाया गया। यह टीकाकरण का कार्यक्रम तीन दिवसीय 27,28 व 29 जनवरी रखा गया है जिसमे पिलानी में कोरोना काल मे फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाया जाना है। आज लगभग 170 लोगो को बिरला सर्वाधिक अस्पताल व 30 लोगों को राजकीय अस्पताल पिलानी में टीका लगाया गया। नवीन सैनी,, विनोद ,नीतू प्रेमलता, मिथिलेश, आदि स्टाफ उपस्थित थे।