आसमान मे उड़ने का पहला अधिकार परिन्दों का: डॉ. समित शर्मा

  • परिन्दों के लिए ‘ऑपरेशन फ्री स्काई’
  • शासन सचिव पशुपालन विभाग डॉ. समित शर्मा ने किया विशेष पोस्टर का विमोचन

जयपुर. प्रदेश में पशु कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत वर्ल्ड संगठन, पशुपालन विभाग, एनिमल वैल्फेयर बोर्ड ऑफ इंडिया, राज्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड तथा जयपुर जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति के अवसर पर पतंगों की डोर से घायल परिन्दों को बचाने के लिए ‘आपरेशन फ्री स्काई अभियान’ चलाया जा रहा है। विद्यार्थियो एवं आमजन को इस मुहिम मे सक्रिय रूप से जोडने के उद्देश्य से शासन सचिव पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग डॉ. समित शर्मा तथा राज्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के सदस्य एवं भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के प्रतिनिधि मनीष सक्सेना ने ‘ऑपरेशन फ्री स्काई’ अभियान पर विशेष पोस्टर का विमोचन किया।

इस अवसर पर शासन सचिव पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग डॉ. समित शर्मा ने कहा कि परिन्दों के आसमान मे उड़ने की आजादी में हमें बाधक नहीं बनना चाहिए क्योंकि आसमान मे उड़ने का पहला अधिकार परिन्दों का है तथा मकर संक्रान्ति के अवसर पर घायल परिन्दों को बचाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। डॉ. समित शर्मा ने समस्त शहरवासियो से अपील की है कि पक्षियो के उडने के पीक आवर्स सुबह 6 से 8 और शाम 5 सेे 7 बजे के बीच पतंगबाजी ना करे व चाइनीज मांझे से पतंग ना उडाये।

राज्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के सदस्य मनीष सक्सेना ने बताया कि मकर संक्रान्ति के पर्व पर उड़ाई जाने वाली पतंगों की डोर में फंसने से हजारो पक्षी घायल हो जाते हैं तथा चिकित्सकीय सुविधा के आभाव में दम तोड़ देते हैं। मनीष सक्सेना ने नागरिको से अपील की है कि वह घायल परिंदो को तुरन्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने मे मदद करे। मासूम परिंदो को बचाने के लिए पशुपालन विभाग एवं वर्ल्ड संगठन शहरवासियो को इस मुहिम से जोडकर घायल पक्षियो को तुरन्त प्राथमिक उपचार दिलवाने मे सहायता प्रदान कर रहा है जिसके लिए ‘क्षेत्रीय बर्ड रेस्क्यू सेंटर’ स्थापित किए गए हैं।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्य सचिव डॅा. हनुमान सहाय मीणा ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रो मे ‘क्षेत्रीय बर्ड रेस्क्यू सेन्टर’ बनाए गए है जिसमे पशुचिकित्सक तथा पक्षी मित्र अपनी सेवाऐ प्रदान करेगे। साथ ही समस्त शहरवासियो से अपील की जाती है कि घायल पक्षी दिखने पर वह सम्बन्धित क्षेत्र के ‘क्षेत्रीय पशुचिकित्सालय’ मे प्रातः 9 से 6 बजे तक उन्हें पहुँचाकर उपचार दिलवाएं।

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक, पॉली क्लिनिक डॅा. जितेन्द्र राजोरिया ने बताया कि घायल पक्षियो का मौके पर उपचार हेतु ‘मोबाईल यूनिट’ का भी गठन किया गया है जिसमे प्रभारी वरिष्ठ पशुचिकित्सक डॅा. प्रदीप सोठवाल एवं पशुचिकित्सक डॅा. दलसिंह मीणा, योगेंद्र शर्मा, प्रिया भीलवारा तथा विमलेश जाट अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

डॉ. कर्नाटक ने किया सीटीएई में ग्रीन एनर्जी पार्क व लेब का उद्घाटन

एमपीयूएटी बना ’’स्वयं एनपीटीईएल लोकल चेप्टर’’ शुरू करने वाला...

फसल उत्पादकता बढ़ाने के लिए नवाचार की आवश्यकता

हाईब्रिड प्रौद्योगिकी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी उदयपुर। फसल उत्पादकता बढ़ाने के...

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने प्रयागराज महाकुंभ में बड़ी मात्रा में भेजी खाद्य सामग्री

मंत्री जवाहरसिंह बेढम,विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री उमाशंकर...