बीकानेर: बरसात के मौसम में करंट का ज्यादा खतरा,विधुत उपकरणों से रहे सावधान..
बीकानेर@जागरूक जनता। करंट की चपेट में आने से बीकानेर में दो अलग-अलग स्थानों पर लोगो की मौत हुई है बारिश के मौसम में बिजली के तार खुले होने के कारण करंट का खतरा ज्यादा रहता है मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर जिले के दो अलग अलग थाना इलाकों में करंट की चपेट में आने से दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई है। जिसमें से एक कांग्रेस पार्षद के पति भी है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 5 से कांग्रेसी पार्षद कुसुम भाटी के पति मघाराम भाटी को अपने रिसोर्ट में करंट लग गया। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं कोलायत थाना इलाके में भी एक युवक करंट की चपेट में आ गया।
कोलायत क्षेत्र के झझु गांव में रॉयल्टी नाके पे काम कर रहे बच्छासर निवासी जसवंत सिंह पुत्र मोडसिह उम्र 25 साल रात को अपनी दुकान बंद कर रहे थे दुकान के शटर में किसी तार की वजह से करंट फेल गया। जिससे जसवंत सिंह करंट की चपेट में आ गए। पता चलते ही उनके साथ काम करने वालो के द्वारा कोलायत सी.एच्.सी लाया गया। जहां चिकित्सा प्रभारियों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया ।