बीकानेर: निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने सामने,पुलिस ने चलाए डंडे, खाकी की पेट्रोलिंग पर उठे सवाल! देखें वीडियो

-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में सोमवार सुबह से ही पुलिस और प्रदर्शनकारियों में खींचतान जारी है मामला गजनेर रोड़ हाइवे के भुट्टो के तिराहे के पास एक विवादित जमीन को लेकर है जंहा इस जगह एक दरगाह पर हुए निर्माण को लेकर दो पक्ष सुबह से ही आमने सामने डटे हुए है मौके पर पुलिस की मौजूदगी में भारी भीड़ जुटी हुई हैं । एक पक्ष के लोग निर्माण हटाने की मांग को लेकर मौके पर जुटे हुए है । घटनास्थल पर आरएसी की कम्पनी सहित भारी पुलिस जाब्ता तैनात है । जागरूक जनता के फोटोग्राफर बजरंग तंवर ने बताया कि घटनास्थल पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है पुलिस के अधिकारी कह रहे है कि हालात नियंत्रण में है । हालांकि देर शाम पुलिस ने भीड़ को तीतर बीतर करने के लिए डंडे भी चलाये इस दौरान मीडिया से पुलिस का रवैया अपमान जनक रहा, तंवर से उनका मोबाइल तक छीन लिया गया, जबकि सरकारी निर्देशानुसार मीडिया पर्सन के आईडी कार्ड लगे होने के बावजूद पुलिस का ऐसा रवैया शोभा नही देता । हालांकि तंवर द्वारा विरोध जताने पर पुलिस अधिकारियों ने मोबाइल लौटा दिया । वंही इस घटनाक्रम के पीछे बताया जा रहा है कि इस स्‍थान पर न्‍यायालय का स्‍थगन आदेश होने के बावजूद पिछले तीन दिनों से निर्माण करवाया जा रहा है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी और आज सोमवार को जब इस निर्माण का पता दूसरे पक्ष को लगा तो वे मौके पर पहुंचे और विरोध जताने लगे । इस दौरान मौके पर कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए सीओ सिटी सुभाष शर्मा, सीओ सदर पवन भदौरिया, डीवाईएसपी धरम पूनिया,सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण गोदारा, बीछवाल थाना प्रभारी मनोज शर्मा सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद है। देर शाम पुलिस प्रशासन व प्रदर्शकारियों में समझौता हुआ जिसमें एफआईआर दर्ज करवाने पर सहमति बनी । इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस प्रशासन के सामने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गई सैकड़ो लोग मौके पर डटे रहे और पुलिस बेबस नजर आई । ऐसे में बड़ा सवाल है कि अगर समय रहते इस निर्माण पर पुलिस के अधिकारी अपनी नजरें जमाते तो शायद ऐसी परिस्थितियों की नोबत नही आती, वंही पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी कई लोगों ने सवाल उठाए । बता दे, घटनास्थल के 100 मीटर दांये और बांए दोनो जगह पुलिस बल तैनात रहता है और मुख्य सड़क होने के नाते इसी रोड़ से अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है लेकिन मजाल है कि इस और किसी की नजर गई हो। खैर अब हालात पूरी तरह से काबू में है और मौके पर पुलिस की अस्थायी चौकी लगा दी गई है । प्रदर्शन करने वालों में भगवान सिंह मेड़तिया,हिन्दू जागरण मंच के जेठानंद व्यास, वेदव्यास सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे । (वीडियो संकलन टीम : मुकुंद खंडेलवाल, बजरंग तंवर)

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...