बीकानेर@जागरूक जनता। बीते दस माह से फरार चल रहे जिले के नोखा थाने के टॉप 10 अपराधी को जिले की नोखा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्या के प्रयास के एक मामले में पुलिस से लुका छिपी खेल रहा था। पुलिस ने सांवताराम उर्फ पप्पुराम को गिरफ्तार किया है। वर्ष 2021 में अगस्त माह में हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी के तीन साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस गिरफ्तारी को आईजी ओमप्रकाश व एसपी योगेश यादव द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद मय टीम ने अंजाम दिया है। आरोपी सहित कुल 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ परिवादी दीपाराम पुत्र सुरजाराम जाट निवासी केडली ने अपनी बहनों व माता के साथ आरोपियों द्वारा मारपीट व जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वंही इस प्रकरण में मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे। जिस पर आईजी व एसपी ने आरोपी को थाना स्तर पर टॉप 10 बदमाश में में वांछित किया था। पुलिस के अनुसार आरोपी से अन्य फरार मुजरिमों के सम्बंध में पूछताछ की जाएगी।