-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। देशनोक पुलिस ने होटल में तोड़फोड़ कर गल्ले से रुपए निकानले के आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है । देशनोक थानाधिकारी संजय सिंह ने बताया बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी परिवादी रामेश्वरलाल पुत्र हनुमानदास पारीक ने रिपोर्ट दी कि उसकी पलाना में लव कुश नाम से होटल है। बीती 4 सितंबर की देर रात्रि में आरोपी उसके होटल पर आए व गाली गलौच व मारपीट करने लगे । इस पर उनको ऐसा करने के लिए टोका तो आरोपी ने ट्रेक्टर से होटल की दीवार तोड़ दी तथा जाते समय गले से 4-5 हजार रूपये ले गए । परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी व मारपीट का प्रकरण दर्ज जांच शुरू की । आरोपी को पकड़ने के लिए नोखा सीओ नेमसिंह चौहान के निकट सुपरविजन में देशनोक थानाधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में थानास्तर पर एक टीम गठित की गई । टीम ने उच्चाधिकारीयों के निर्देशन में मुखबीर के माध्यम से आसूचना संकलन कर कार्यवाही करते हुए पलाना निवासी 32 वर्षीय आरोपी रतनसिंह पुत्र आसुसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया जंहा पुलिस की कड़ी पूछताछ जारी है ।
बीकानेर: होटल में तोड़फोड़ कर गल्ले से रुपए निकलने के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पढ़े खबर
Date: