बीकानेर वासियों को जल्द ही मिलेगी नई मेडिसिन विंग की सौगात

बीकानेर वासियों को जल्द ही मिलेगी नई मेडिसिन विंग की सौगात

बीकानेर@जागरूक जनता। जिला उद्योग संघ के सभागार में श्रीमती सी.एम. मूंधडा चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से पीबीएम हॉस्पिटल परिसर में मेडिकल विभाग के 400 बैड के अस्पताल निर्माण की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट व कार्ययोजना को अंतिम स्वरुप प्रदान करने हेतु सरदार पटेल मेडिकल कोलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एल.ए. गौरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में आर्किटेक्ट इंजीनियर कुणाल ने पावर प्रजेंटेशन द्वारा प्रस्तावित भवन प्लान प्रस्तुत किया ।

जिस पर पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. बी.के. गुप्ता, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. संजय कोचर, डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, डॉ. रोहिताश कुलरिया, डॉ. मोहन सिंह, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता अशोक गोयल एवं ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी के.एल. मूंधड़ा, ट्रस्टी डी.के. मूंधड़ा, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, तकनीकी विशेषज्ञ इंजीनीयर एस. एन. स्वामी, बीकानेर फाऊंडेशन के सचिव कमल कल्ला, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू, योगाचार्य विनोद जोशी ने विचार विमर्श कर प्रस्तावित नक्शे व भवन निर्माण कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया। सी.एम. मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी के. एल. मूंधड़ा ने बताया कि प्रस्तावित अस्पताल भवन में 50 बैड के लग्जरी कोटेज, 8 वार्ड, 40 बैड का आईसीयू, 2 आईसोलेशन वार्ड, ट्रेनिंग होल, 8 डॉ. चेंबर, कार पार्किंग एरिया, रोगियों की सुविधा के लिए 4 लिफ्ट, 4 सीढियां, रेम्प, 2 लाख लीटर का अंडरग्राऊंड वाटर टेंक, ओवर हेड वाटर टेंक, फायर फाइटिंग सिस्टम, जेनरेटर सेट रूम व रोगियों के लिए केन्टीन का निर्माण करवाया जाएगा। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि पीबीएम हॉस्पिटल परिसर  में बनने वाले मेडिकल विंग का एमओयू पूर्व में जयपुर में किया जा चुका है और जल्द ही इस मेडिकल विंग का कार्य भी शुरू किया जा सकेगा और बीकानेर के मेडिकल क्षेत्र के इस विकास में मूंधड़ा परिवार का सहयोग अनुकरणीय और अविस्मरनीय रहेगा। इस अवसर पर मेडिकल अधिकारियों ने भामाशाह के.एल. मूंधड़ा का स्वागत किया। इस अवसर पर हनुमान झंवर, नरेश मित्तल, पार्षद आदर्श शर्मा, कुन्दनमल बोहरा, महेंद्र गट्टानी, किशन मूंधड़ा, मनीष तापड़िया आदि उपस्थित हुए ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...