बीकानेर@जागरूक जनता। संभाग में आज सुबह से बारिश अपना कहर बरसा रही है जिससे कि हर जगह पानी ही पानी भर गया और बात करे बीकानेर कृषि मंडी में तो यहां किसानों के सामने बारिश के कारण बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी हो गयी है मंडी में अभी मूंगफली की आवक है ओर मौसम विभाग की चेतावनी के बाबजूद यहां मंडी प्रशासन ने कोई तैयारियां नही की जिसके कारण किसानों की कई क्विंटल मूंगफली बरसात के पानी के साथ मंडी में बहती नजर आई किसान द्वारा अपनी मूंगफली को तैरता देख वह तो सर पकड़ कर बैठ गया। यह बात नही है कि इस ओला वृष्टि का प्रशासन को ध्यान नही था। राज्य के मौसम विभाग ने बीकानेर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश व ओला व्रष्टि को लेकर चेतावनी भी जारी की बावजूद प्रशासन ने इसको गम्भीरता से नही लिया जिसके चलते मंडी में किसानों का माल बारिश के पानी मे तैरता नजर आया। देखे वीडियो…