बीकानेर@जागरूक जनता। जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत जसरासर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक 30 वर्षीय तस्कर को दबोचा है, पकड़े गए तस्कर से 37 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है । साथ ही परिवहन में काम मे ली जा रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है । जसरासर पुलिस थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि थाना जाब्ता को रूटीन गश्त के दौरान स्टेट हाइवे 20 के किनारे एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी खड़ी दिखी, जिस पर गश्ती दल ने कार में बैठे युवक से साइड में खड़े होने का कारण पूछा तो युवक घबरा गया, जिसके हावभाव संदिग्ध लगने पर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया जिस पर पुलिस टीम ने गाड़ी की तलाशी ली । जिस पर गाड़ी में सीट के पीछे की साइड में बोरे में रखा 37 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी तस्कर को हिरासत में लेकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम भागीरथ राम पुत्र गोमदराम जाट उम्र 33 साल निवासी गोगानाडा की ढाणिया नागौर का बताया । थानाधिकारी देवीलाल ने बताया आरोपी युवक के खिलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, वंही आरोपी तस्कर की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है । आरोपी भागीरथ से अवैध डोडा पोस्त की सप्लाई चैन सहित इससे जुड़ी पूछताछ के सम्बंध में जांच नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद को सौंपी गई है।
गौरतलब है, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के दिशा निर्देशन में जिले में ऑपरेशन प्रहार के तहत धुंआधार कार्यवाहियों को अंजाम दिया जा रहा है जिसमे डीएसटी की खुफिया सेल का अहम योगदान है।