बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर पुलिस की अवैध मादक पदार्थों व शराब तस्करी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने शराब तस्करी व अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ 26 जून से विशेष अभियान चलाने के आदेश दे रखे है । जंहा मंगलवार को रेंज आईजी के निर्देशन में बीकानेर की लूणकरणसर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब से भरे ट्रक कंटेनर को जब्त किया है जिसमे हजारों की तादाद में अवैध शराब से भरे गता कार्टून बरामद किये है । अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गिरधारीलाल ढाका व लूणकरणसर सीओ के सुपरविजन में थानाधिकारी सुमन परिहार मय टीम ने इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है । थानाधिकारी परिहार ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर थाना क्षेत्र के हाइवे पर नाकाबंदी की गई जिसमे एक ट्रक कंटेनर को रुकवाकर तलाशी ली गई तो पूरा ट्रक अवैध शराब से लबालब था जिस पर पुलिस टीम ने ट्रक कंटेनर को जब्त कर ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया । कंटेनर में मिले अवैध शराब के गता कार्टूनो की गिनती की गई तो कुल 1125 अंग्रेजी शराब के गता कार्टून जब्त किए गए । ट्रक कन्टेनर में मिली अवैध शराब की गिनती में कई अंग्रेजी शराब के ब्रांड के गता कार्टून सामने आए जिसमे अवैध McDowell’s No. 01 के पव्वो के कुल 200 कार्टून, ALL SEASONS RESERVE WHISKY की बोतल के कुल 216 काटुन,TURBORG STRONG बीयर के केन के कुल 100 कार्टून,MeDowell’s No.01 की बोतल के कुल 298 कार्टून,IMPERIAL BLUE की बोतल के कुल 100 कार्टून,BLENDERS PRIDE की बोतल के कुल 36 काटुन,ROYAL CHALANGE बोतल के कुल 75 कार्टून,McDowell’s No. के हाफ 100 कार्टून इस तरह कुल 1125 गता कार्टून भरे हुए पाये जाने पर अवैध शराब मय ट्रक जब्तकर आरोपी ट्रक ड्राइवर ओमप्रकाश पुत्र भंवरलाल जाति जाट उम्र 37 साल निवासी खारी पुलिस थाना पुष्कर जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान गौरव खिडिया उनि थानाधिकारी जामसर द्वारा की जा रही है ।
इस टीम को मिली सफलता
लूणकरणसर थानाधिकारी सुमन परिहार के नेर्तत्व में हेडकांस्टेबल लखपत सिंह, कॉन्स्टेबल नेतराम, जयप्रकाश,विकास कुमार,विरेन्द्र कालेर,ओमप्रकाश, बेगाराम मय सरकारी जीप चालक महावीर प्रसाद कानि आदि शामिल रहे ।