बीकानेर@जागरूक जनता। सहायक वाणिज्य प्रबंधक–प्रथम द्वारा सघन टिकट चैकिंग अभियान बेटिकट, गंदगी फैलाने वाले एवं स्टेशन परिसर में धूम्रपान करने वाले यात्रियों से रु. 135475/- वसूले गए है। बीकानेर मंडल पर बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत अनिल रैना,वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर के निर्देश पर दिनांक 23.12.21 को श्रीगंगानगर को बेस रखते हुए बीकानेर – सूरतगढ,सूरतगढ-हनुमानगढ,हनुमानगढ- श्रीगंगानगर खण्डों पर सूरतगढ स्टेशन एवं ट्रेनों में सघन टिकट चैकिंग अभियान सहायक वाणिज्य प्रबंधक -प्रथम, बीकानेर जितेन्द्र शर्मा ने 13 टीटीई स्टाफ के साथ मिलकर चलाया । इसमें बिना टिकट के 247 मामलों से रु. 134775/- तथा गंदगी फैलाने व धूम्रपान के 05 मामलों से रु. 700/- सहित कुल 252 मामलों से रु. 135475/- यात्रियों से वसूल किए गए। वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे,बीकानेर अनिल रैना ने बताया
रेलवे बेटिकट यात्रा को हतोत्साहित करने के लिए लगातार एसे अभियान चलाती रहेगी।
बीकानेर मंडल ने 13 टीटीई स्टाफ के साथ मिलकर 252 जनों से एक लाख पैंतीस हजार वसूला जुर्माना
Date: