बीकानेर@जागरूक जनता। शहर के रानीबाजार क्षेत्र में एक विवाह समारोह से कीमती पर्स चोरी होने की घटना सामने आई है जिसका मामला बुधवार को कोटगेट थाने में दर्ज हुआ है । घटना बीती 6 फरवरी को रानी बाजार रोड़ नम्बर 3 स्थित देवगार्डन की बताई जा रही है । इस सम्बंध में कौशल्या कुंज रानीबाजार निवासी प्रार्थी राजेन्द्र सिंह नेगी पुत्र आलम सिंह नेगी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया देवगार्डन में उसकी पुत्री की शादी का सामारोह था इस दौरान भाई की पत्नी का कीमती पर्स जिसमे लगभग 35 हजार रुपए, सोने की बालिया, दो अगूंठी, तीन एटीएम कार्ड, एक मोबाईल, सहित जरूरी दस्तावेज व घर की चाबियां वगैरा थी, जो कि 6 फरवरी दिन में 2 से 5 बजे के बीच अज्ञात चोर चुरा ले गया । कोटगेट पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एसआई कुलदीप को सौंपी है।