भीनासर में होने जा रहा बड़ा धार्मिक आयोजन, देश की सुविख्यात भजन मंडलियां देंगी प्रस्तुतियां, श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क बसों की व्यवस्था
बीकानेर@जागरूक जनता। भीनासर के श्री मुरली मनोहर धोरा प्रांगण में आगामी 24 जून से सप्त दिवसीय अखंड महा संकीर्तन एंव एक दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा महोत्सव होने जा रहा है। जिसको लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है। कार्यक्रम के आयोजकों के अनुसार इस धार्मिक महोत्सव में एक ही पांडाल के नीचे देश के अलग-अलग प्रांतों के वाद्य यंत्रों से सामुहिक संकीर्तन का अनूठा संगम बीकानेर वासियों को देखने को मिलेगा। इस महोत्सव में देश के विभिन्न प्रांतों जिसमे उड़ीसा, बंगाल, वृंदावन बीदासर व बीकानेर सहित देश की सुविख्यात भजन मंडलियां मनोरम प्रस्तुतियां देंगी। सप्त दिवसीय अखंड महा संकीर्तन महोत्सव एवं एक दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा महोत्सव का आयोजन 24 जून 2022 सुबह 9:00 बजे से गीता जी के मूल पाठ के साथ आरंभ होगा,जिसका समापन 2 जुलाई 2022 को सुबह 11:00 बजे होगा । महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आयोजनकर्ताओं द्वारा निःशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है।