बड़ी खबर: पुलिस Encounter में कासगंज कांड मुख्य आरोपी मोती आज तड़के मारा गया, 1 लाख रुपये का था इनाम


बड़ी खबर: पुलिस Encounter में कासगंज कांड मुख्य आरोपी मोती आज तड़के मारा गया, 1 लाख रुपये का था इनाम

कासगंज । उत्तर प्रदेश के कासगंज में रविवार तड़के यूपी पुलिस और कासगंज कांड के मुख्य आरोपी मोती के बीच मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में बदमाश मोती मारा  गया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश मोती को गोली लग गई। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। मुठभेड़ में बदमाश मोती को गोली लग गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने बदमाश मोती को मृत घोषित कर दिया।

कासगंज के एसपी मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि पुलिस ने बदमाश मोती के पास से दारोगा से लूटी हुई सरकारी पिस्टल, खोखा, जिंदा कारतूस और 315 बोर का एक तमंचा बरामद किया है। एसपी ने बताया कि मोती को अरेस्ट करने के लिए पुलिस की 6 टीमें गठित की गई थीं। बीती रात सूत्रों से सूचना मिली कि मोती अपने साथियों के साथ करथला रोड, काली नदी के पास जंगल में छुपा है। पुलिस टीम ने तड़के ढाई से तीन बजे के बीच घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि मोती की तरफ से फायरिंग किए जाने पर पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश मोती को गोली लगी और वह घायल हो गया। वहीं एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। उन्होंने आगे कहा कि घायल बदमाश मोती को इलाज के लिए सिढ़पुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल कासगंज रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मोती को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि शराब माफियाओं ने कासगंज में पुलिस टीम पर हमला करके सिपाही देवेंद्र को पीट-पीटकर मार दिया था। जिसके बाद पुलिस ने बदमाश मोती पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा था।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर पुलिस ने बैंक व डाकघर की लूट का किया राजफाश, आरोपीयों को डाला सलाखों के पीछे, आईजी एसपी ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा

Sun Feb 21 , 2021
बीकानेर पुलिस ने बैंक व डाकघर की लूट का किया राजफाश, आरोपीयों को डाला सलाखों के पीछे, आईजी एसपी ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर पुलिस ने शहर में बीते महीने बैंक व करीब छः माह […]

You May Like

Breaking News