बड़ी खबर : जैसलमेर होटल लोन घोटाले में एसबीआई के पूर्व चेयरमैन दिल्ली से गिरफ्तार,करोड़ो का है घोटाला..

जैसलमेर@जागरूक जनता। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जैसलमेर होटल लोन घोटाला मामले में एसबीआई के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी को जैसलमेर पुलिस ने आज दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट CJM कोर्ट जैसलमेर की ओर से दिये गये गिरफ्तारी के आदेश बाद पुलिस ने प्रतीप चौधरी को गिरफ्तार किया है। प्रतीप चौधरी को कल जैसलमेर लाया जायेगा। यह पूरा मामला होटल प्रोपर्टी को NPA करके गलत तरीके से बेचान करने का है।

मिली जानकारी के अनुसार जैसलमेर पुलिस ने एसबीआई पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी को दिल्ली में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है। यह मामला जैसलमेर के एक होटल ग्रुप से जुड़ा है।  आरोप है कि इसमें प्रोपर्टी को NPA करके गलत तरीके से बेचा गया था। इसमें लगभग 200 करोड़ की प्रॉपर्टी को 25 करोड़ में बेचा गया था। लोन के एवज में इस प्रॉपर्टी को जब्त किया गया था। पुलिस के अनुसार होटल ग्रुप ने 2008 में जैसलमेर में बन रहे एक होटल के निर्माण के लिये एसबीआई से 24 करोड़ रुपये का लोन लिया था। उस समय ग्रुप का एक अन्य होटल रनिंग पॉजिशन में था। उसके बाद जब ग्रुप लोन एमाउंट रिपेय नहीं कर पाया तो बैंक ने इसे नॉन परफोर्म एसेट मानकर कर ग्रुप के दोनों होटल्स को जब्त कर लिया। उस समय बैंक के चेयरमैन प्रतीप चौधरी थे।

बैंक ने फिर दोनों होटल को बाजार दर के काफी कम दाम में 25 करोड़ रुपये में एक कंपनी को बेच दिया है। इस पर होटल ग्रुप कोर्ट में चला गया। उसके बाद खरीदार कंपनी ने 2016 में इसे टेकओवर किया। 2017 में जब इस संपत्ति का मूल्याकंन करवाया गया तो इसका बाजार मूल्य 160 करोड़ रुपये पाया गया। वहीं सेवानिवृत्ति के बाद पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने बतौर डायरेक्टर उसी कंपनी को ज्वाइन कर लिया जिसको यह होटल बेचा गया था । वर्तमान में इन होटल्स की कीमत 200 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इस मामले में जैसलमेर की सीजेएम कोर्ट ने प्रतीप चौधरी की गिरफ्तारी के आदेश दिये थे। उसके बाद आज प्रतीप चौधरी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। कल पुलिस प्रतीप चौधरी को जैसलमेर लायेगी। उसके बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जायेगी।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...