ब्रेकिंग:नयाशहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,वाहन चोरों की गैंग के तीन सदस्यों को धरदबोचा,कई कांड होंगे उजागर
-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। शहर में चोरों के बढ़ते ख़ौफ़ के बीच बीकानेर पुलिस की और से सुखद खबर सामने आई है। जंहा शहर की नयाशहर थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चोरों की गैंग का राजफाश कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया है। एसपी योगेश यादव के निर्देशन में नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण नेतृत्व में गठित टीम द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पुलिस टीम ने बीती 13 मई को आधी रात को घर के बाहर से चोरी की गई गाड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए कुल 3 शातिर चोरों किशन पुत्र पुनम चन्द उपाध्याय उम्र 20 साल निवासी मकान नम्बर 11/312 सेक्टर 11 मुक्ताप्रसाद, राकेश जोशी पुत्र भंवरलाल जोशी उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 12 सब्जी मण्डी पुगल रोड कृष्णा होटल के पास वाली गली व गिरधारी सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह उर्फ मोहन सिंह राजपुत उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 01 रतना देसर चुरू को धरदबोचा है।
नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि बीती 13 मई को मुक्ताप्रसाद निवासी नरेश कुमार चौधरी पुत्र बुलाकीराम चौधरी के घर के आगे खड़ी सफेद कलर की टाटा मैजिक RJ07TA0888 गाड़ी को अज्ञात चोर आधी रात को चुरा ले गए। इस संबंध में पीड़ित नरेश कुमार ने थाने में उपस्थित होकर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई । पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरु किये।
इस तरह पकड़ में आई शातिर गैंग
एसपी के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने बारीकी से हर एक सुराग का पोस्टमार्टम किया इस दौरान कई बार आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की गई, लेकिन चोरों की गैंग बहुत शातिर थी, पुलिस को भनक लगने से पहले ही आरोपी भाग खड़े होते। इस दौरान पुलिस को तकनीकी संसाधनों व शोशल मीडिया को खंगाला गया वंही पूर्व में अन्य चोरियों में शामिल आरोपियों से हुलिए के आधार पर व पूछताछ की गई। साथ ही खबरीलाल को भी एक्टिव किया गया। जिसमें पुलिस को इस कांड में किसी लोकल गैंग के शामिल होने के संकेत मिले, पता यह भी चला कि इसमें गिरधारीसिंह, किशन शर्मा व राकेश की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है।जिस पर पूरे साजो सामान के साथ इन तीनो का लगातार पीछा किया गया और चौबीसों घंटे इन पर नजर रखी गई। और जैसे ही पुलिस टीम को सिग्नल ग्रीन दिखा तो मौके पर दबिश देकर पकड़े गए संदिग्धों से मनोवैज्ञानिक तरीके से कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने सारा राज पुलिस के आगे उगल दिया। जिस पर पुलिस ने गैंग के शातिर चोरों किशन पुत्र पुनम चन्द उपाध्याय उम्र 20 साल निवासी मकान नम्बर 11/312 सेक्टर 11 मुक्ताप्रसाद, राकेश जोशी पुत्र भंवरलाल जोशी उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 12 सब्जी मण्डी पुगल रोड कृष्णा होटल के पास वाली गली व गिरधारी सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह उर्फ मोहन सिंह राजपुत उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 01 रतना देसर चुरू को धरदबोच लिया। हालांकि आरोपियों से चोरी की गाड़ी टाटा मैजिक को बरामद करना शेष है।वंही पुलिस पूछताछ में शहर में हुई अन्य वाहन चोरियों पर से पर्दा उठ सकता है।
इस टीम को मिली सफलता
एसपी योगेश यादव व एएसपी सिटी अमित कुमार के निर्देशन में सीओ सिटी दीपचंद के निकट सुपरविजन में नयाशहर थानाधिकारी गोविन्दसिंह चारण के नेतृत्व में रणवीर उ.नि. इंचार्ज चौकी मुक्ताप्रसाद, हंसराज हैड कानि, मुखराम कानि,रवीन्द्र कानि एमपी चौकी आदि ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।