ऑनलाइन सट्टे पर नयाशहर पुलिस व डीएसटी की बड़ी कार्रवाई, 3 बुकी चढ़े हत्थे, बड़े नेटवर्क का जल्द होगा खुलासा



-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर की चाक चौबंद पुलिस बिजली की फुर्ती के साथ अवैध धंधों की रड़क निकाल रही है । शनिवार को डीएसटी की सूचना पर नयाशहर पुलिस ने एक बार फिर से ऑनलाइन सट्टे पर बड़ी कार्यवाही की है । थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कई अहम और धांसू सुराग पुलिस टीम के हत्थे लगे है । जिसमे ऑनलाइन सट्टे पर बुकी द्वारा लाइन चलाने वाले व सट्टे की लाइन लेने वाले पुलिस के रडार पर आ गए है । नयाशहर थाना क्षेत्र में डीएसटी ने अपना पूरा फोकस लगा रखा है जंहा इसी बीच डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां को अपने मुखबिर से इत्तला मिली कि नयाशहर थाना क्षेत्र में बुकी द्वारा बड़े पैमाने पर सट्टे की लाइन चलाई जा रही है जिसमे बड़े स्तर पर आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाने की तैयारी में छोटे बड़े सटोरिये काली कमाई करने की कोशिश में जुटे हुए है । इस बड़ी सूचना को फौरन एसपी तक पहुंचाया गया । एसपी प्रीति चन्द्रा ने एएसपी सिटी शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया के निर्देशन में सीओ सिटी सुभाष शर्मा के निकट सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां व नयाशहर सीओ गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की । टीम ने तकनीकी आसूचना व खुफिया इनपुट के आधार पर चंद घण्टो में ही बुकी के अड्डे की लोकेशन का पता लगाया और मौका पाकर बुकी के अड्डे पर दबिश देकर तीन आरोपियों को दबोच लिया । जिस समय पुलिस टीम ने दबिश दी उस समय आईपीएल के किंग्स इलेवन पंजाब वर्सेज कोलकाता नाईटराईडर्स के बीच मैच चल रहा था, जिसमें बुकी लाइन से ऑनलाइन सट्टा करवाया जा रहा था । पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुशील जैन पुत्र संतोष कुमार निवासी भूरा चौक नोखा,लक्ष्मण भादू पुत्र पूनमचंद भादू उम्र 28 साल निवासी जाट धर्मशाला के पिछे नोखा,राकेश पींचा पुत्र स्व. अखेचन्द पींचा उम्र 41 साल निवासी नोखा मण्डी के रूप में हुई है । पुलिस टीम ने मौके से 16 लाईन बॉक्स, 20 मोबाईल, एक लेपटॉप जिसमे करोड़ो रूपये का हिसाब किताब बरामद किया है । नयाशहर पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है कि इनके तार कंहा कंहा तक पहुंचे हुए है ।

इस तरह चलता है सट्टे का खेल
पुलिस टीम के हत्थे चढ़े तीनो बुकी ने पुछताछ करने पर बताया कि बुकी लाईन चलाने के लिये तीन- चार लोगो की आवश्यकता होती है जिसमे एक व्यक्ति का काम लाईन बोलने का, दुसरे का काम लेपटॉप पर हिसाब किताब रखने का व तीसरे व चौथे व्यक्ति का काम जिससे लाईन ले रखी थी उनसे भाव लेते रहने काम होता है। तीनो आरोपियों ने राजस्थान व राजस्थान बाहर के लोगो को अपनी लाईन दे रखी थी जिनके बारे में पुलिस की कड़ी पूछताछ जारी है । पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बड़े राज उगले है। पुलिस को बताया कि उन तीनो आरोपियों ने बीकानेर में बड़े क्रिकेट बुकियो से लाईन ले रखी थी जिनका नाम गिरिराज व्यास, शोलापुर छाजेड साहब व राजेश नाथ है । इन बड़े बुकी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमें मजबूती के साथ ग्राउंड जीरो पर डटी हुई है ।

इस टीम को मिली सफलता
नयाशहर थानाधिकारी गोविन्दसिह चारण सीआई,सुभाष बिजारणिया पुलिस निरीक्षक डीएसटी प्रभारी,चन्द्रजीतसिह उप निरीक्षक थाना नयाशहर,डीएसटी टीम से रामकरण सउनि, दिपक यादव हैडकानि, अब्दुल सत्तार हैडकानि,वासुदेव कान,लखविन्द्र कानि,योगेन्द्र कानि,सवाईसिह कानि, दिलीपसिह कानि, नयाशहर पुलिस से भजनलाल कानि, बलवीरसिह कानि, मुखराम कानि,नरेश कानि,पुनमचंद डीआर डीएसटी टीम आदि को सफलता हाथ लगी ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली पंजाब व राजस्थान के छः लोगों ने मिलकर बीकानेर के व्यक्ति की जमीन को धोखाधड़ी से बेचा!बीछवाल थाने में मुकदमा दर्ज

Sun Oct 3 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता। फर्जी तरीके व कूटरचित दस्तावेजों से षड्यंत्र रचकर जमीन जायदाद हड़पने का मामला शहर के बीछवाल थाने में दर्ज हुआ है । इस सम्बंध में कैलाशपूरी हाल नुरसर गांव निवासी परिवादी नरेन्द्रसिंह पुत्र गिरधारी सिंह राठौड़ ने शनिवार […]

You May Like

Breaking News