-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता । जिले की नाल थाना पुलिस ने सोमवार तड़के बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 100 किलो से अधिक अवैध डोडा पोस्त से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त किया है वंही गाड़ी में सवार तीन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए । नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण मय टीम ने यह कार्रवाई जिला एसपी द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत की है । थानाधिकारी चारण ने बताया सोमवार को उन्हें अपने पुलिसिया तंत्र से इत्तला मिली कि नाल थाना क्षेत्र की सरहद से होकर अवैध डोडा पोस्त की तस्करी की खेप पासआउट की जाएगी । इस इत्तला पर थानाधिकारी चारण ने अपनी टीम के साथ सोमवार तड़के श्रीगंगानगर-जैसलमेर बाईपास सड़क फांटा ओवरब्रिज के समीप विशेष नाकाबंदी की । इस दौरान तड़के 4.00 ए.एम पर नाकाबन्दी कर जैसलमेर की तरफ से आई एक स्कॉर्पियो गाडी न .आरजे 19 यू.ए. 6770 को रोककर तलाशी ली गई, जिससे स्कोर्पियो में से 101 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त को बरामद किया गया । वंही स्कॉर्पियो में सवार तीन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये । स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाशी में मिले रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के मुताबिक गाडी मालिक मल्लुराम पुत्र भाकचन्द निवासी राजीव नगर, बरजासर फलौदी जिला जोधपुर है,तथा गाडी में एक आधार कार्ड महेन्द्र पुत्र मल्लुराम निवासी राजीव नगर, बरजासर फलौदी जिला जोधपुर साथ ही गाडी में मिले मोबाईल के अनुसार मोबाईल धारक बनवारी पुत्र हरिराम निवासी ननेऊ , फलौदी जिला जोधपुर है । पुलिस टीम ने गाड़ी में मिले सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया है । पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।तस्करों की स्कॉर्पियो गाड़ी से मिले दस्तावेजो से तस्करों के ठिकाने की तलाश जारी है । जंहा संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही फरार तस्करों अवैध मादक पदार्थ तस्करी के रैकेट का खुलासा हो सकता है।
उल्लेखनीय है, जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत एडिशनल एसपी सिटी शैलेन्द्रकुमार ईन्दौलिया व सीओ सदर पवन भदौरिया के निकट सुपरविजन में नाल थानाधिकारी
विक्रम सिंह चारण मय टीम में शामिल बाबूलाल सउनि, हेडकॉन्स्टेबल पाचाराम, कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार संदीप कुमार, गाड़ी चालक रामकुमार आदि का विशेष सहयोग रहा ।