बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, तेल व मावे के लिए नमूने..


बीकानेर@जागरूक जनता। राज्य सरकार द्वारा निरोगी राजस्थान उद्देश्य के साथ 1 जनवरी से 31 मार्च तक चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में सोमवार को सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली द्वारा रोशनी घर चौराहा व करणी औद्योगिक क्षेत्र में औचक निरीक्षण व खाद्य नमूनीकरण का कार्य किया गया। करणी औद्योगिक क्षेत्र में जांच के दौरान एक कारखाने में पाए गए 250 किलो पुराना, खराब मैक्रोनी-पास्ता व मैदे को मौके पर ही नष्ट करवाया गया और खाद्य नमूने लिए गए। रोशनी घर चौराहा स्थित विभिन्न दुकानों से तेल, व मावा के नमूने लिए गए। इस प्रकार कुल पांच नमूने संग्रहित किए गए। दल में फ्लोरोसिस समन्वयक महेंद्र जयसवाल व सहायक कर्मचारी सुखदेव शामिल रहे।

एफएसओ महमूद अली ने बताया कि जिले में अभियान के दौरान कुल 83 नमूने संग्रहित किए गए हैं जिनमें से 52 का परिणाम जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला से प्राप्त हुआ है। इनमें से दूध, दही, लड्डू, गुलाब जामुन पफरिंग, मसाले आदि के कुल 16 नमूने अमानक पाए गए जिनसे संबंधित फर्म के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही जारी है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शौर्य पदक धारकों को प्रदान किए आवंटन आदेश

Mon Feb 7 , 2022
बीकानेर@जागरूक जनता। संभागीय आयुक्त एवं उपनिवेशन आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने सोमवार को ग्यारह शौर्य पदक धारकों को व्यक्तिशः आवंटित भूमि के आवंटन आदेश प्रदान किए। इसके साथ ही भूतपूर्व सैनिकों के वारिसान को भी 7 आवंटन आदेश प्रदान […]

You May Like

Breaking News