बीकानेर@जागरूक जनता। किस पर भरोसा किया जाये और किस पर नही ?? यह समझ से परे है । कुछ ऐसी ही घटना का शिकार फाइनेंस कंपनी का मैनेजर हुआ है । मामला बीकानेर के खाजूवाला थाना क्षेत्र से सामने आया है जंहा खाना बनाने के बहाने से आए युवक ने एक फाइनेंस कम्पनी को साढ़े पांच लाख रुपए का चूना लगाया है। इस आशय की रिपोर्ट फाइनेंस कम्पनी के प्रबन्धक ने खाजूवाला थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी नेपाल का रहने वाला है। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक संतराम को सौंपी है। पुलिस के मुताबिक आशीष कुमार खाती पुत्र सुरेश कुमार खाती अलसीसर झुंझुनूं हाल ब्रांच मैनेजर भारत फाइनेस इन्कलुजन लिमिटेड खाजूवाला ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल का रहने वाला पूर्ण बहादुर फाइनेंस कम्पनी में खाना बनाने के बहाने आया। आरोप है कि खाना बनाने के लिए आए पूर्ण बहादुर ने फाइनेंस कम्पनी के कैशरूम से 5.50 लाख रुपए चोरी कर लिए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया है।