अयोध्या जी में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले राजस्थान में 5 हजार किलो चावल किए जायेंगे घर घर वितरण

  • विजय मंत्र श्री राम जय राम जय जय राम का हजारों मंदिरों में होगा जाप
  • जयपुर सहित राजस्थान के गांव गांव ढाणी ढाणी तक दिया जायेगा राम महोत्सव के लिए निमंत्रण
  • बाइस जनवरी को होगा अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह

जयपुर। रामजन्म भूमि पर रामलला के भव्य मंदिर निर्माण एव प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संपूर्ण देश एवम दुनिया में राम महोत्सव मनाया जा रहा है इस महोत्सव की पूर्व तैयारी हेतु आज विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय भारत माता मंदिर में बैठक संपन्न हुई जिसमें बाइस जनवरी को होने राम महोत्सव के तहत देश और दुनिया में घर घर दीपक प्रज्वलित करके, झालर शंख नगाड़ा की ध्वनि के साथ , देश के प्रत्येक मंदिर में प्रातः ग्यारह बजे से एक बजे के मध्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह दूरदर्शन पर सीधा प्रसारित होगा जिसे गांव की चोपाल , मंदिरों , मठों , गुरुद्वारों अथवा किसी भी मंदिर को केंद्रित करके राम महोत्सव दीपोत्सव के रूप में मनाया जायेगा और मंदिरों में हनुमान चालीसा , सुंदरकांड , अखंड रामायण पाठ , राम रक्षा स्त्रोत एवम विजय मंत्र श्री राम जय राम जय जय राम का एक सौ आठ बार मंत्र जाप एवम महाआरती करके सर्व व्याप्त भगवान श्री राम की आरती करके राजस्थान के हजारों हजार मंदिरों में राम महोत्सव मनाया जायेगा और अक्षत निर्माण योजना के अंर्तगत पीले चावल घर घर वितरण किए जायेंगे और इस क्रम में एक क्विंटल चावल पीले करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में किया गया ।

विश्व हिंदू परिषद राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम ने बताया कि आगामी पौष शुक्ल द्वादशी विक्रम संवत 2080 सोमवार बाइस जनवरी 2024 के दिन प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्री राम जन्म भूमि पर बन रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भ गृह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी इस राम महोत्सव को सफलतम आयोजन करने हेतु विश्व हिंदू परिषद एवम रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पीले चावल करके संपूर्ण राजस्थान में लगभग छत्तीस हजार गांवों तक चावल वितरण करके राम महोत्सव के लिए निमंत्रण दिया जायेगा तथा गांव गांव ढाणी ढाणी में स्थित मंदिरों में बाइस जनवरी को राम महोत्सव मनाने हेतु आग्रह किया जायेगा तथा साथ ही साथ राम लला के मंदिर का चित्र , श्री राम का चित्र एवम मंदिर से संबंधित सूचना पत्रक भी वितरण किया जायेगा जिससे प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत अयोध्या जाने वाले रामभक्तों को सुविधा हो सके , इस क्रम में यह बैठक आहूत की गई एवम अलग अलग कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी गई ।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री अशोक डीडवानिया ने बताया कि अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा समारोह दूरदर्शन पर सीधा प्रसारित होगा और राम महोत्सव को राजस्थान में प्रत्येक गांव गांव अर्थात इकाई स्तर पर टेलीविजन अथवा एलईडी लगाकर शहरों , कस्बों एवम गांव गांव तक अयोध्या जी में हो रही प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम को लाइव दिखाने का प्रयास किया जाएगा जिससे प्रत्येक देशवासी को अपने ही गांव में अयोध्या जी के कार्यक्रम में उपस्थिति का अहसास होगा तत्पश्चात हर घर में दीप माला करके दीपोत्सव मनाया जायेगा ।

रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक सचिव जगदीश ए. पंचारिया ने बताया कि लगभग पांच हजार किलो अर्थात पचास क्विंटल चावल पीले किए जायेंगे तथा दो सौ पचास ग्राम की पीले चावल की एक पोटली हर एक गांव में पहुंचाकर राम महोत्सव का निमंत्रण घर घर दिया जायेगा।

इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम, क्षेत्रीय समरसता प्रमुख रामसिंह सैन, जयपुर प्रांत मंत्री अशोक डिडवानिया, संगठन मंत्री राधेश्याम ,प्रांत संपर्क प्रमुख टोली की सदस्या आशा मिश्रा , जिला मंत्री विष्णु गुप्ता , जिला मातृ संयोजिका जयमाला सिंह , सेवा निवृत आरएएस केके शर्मा , रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक जगदीश ए. पंचारिया, रामज्योति यात्रा संयोजक प्रीतेश माथुर , राष्ट्रीय समन्वयक तनया गडकरी , प्रांतीय टोली सदस्य विजया पारीक , अनिता गजानंद अग्रवाल , चंद्रेश शर्मा , आशा शर्मा , रोशन शर्मा , संजय सारस्वत , अमिता केशरवानी , आशा द्विवेदी , ज्ञानेश श्रीवास्तव , डॉक्टर नूपुर शर्मा, नेहा श्रीमाली , इंद्र कुमार , नितिन चतुर्वेदी सहित कई कार्यकर्ता एवम गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...