नवरात्रि के जयकारा में पहली बार हुई राजपुती परिधान में बणी-ढणी बाईसा गोरबन्द प्रतियोगिता

Date:

चित्तौडगढ। शहर में शारदीय नवरात्र के दौरान गरबा-डांडिया रास अपने पूरे परवान पर है, देर रात तक होने लिए डांडिया में कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।

महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ गार्डन में मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्री डांडियॉ महोत्सव जयकारा-2024 में सोमवार को बणी ढणी बाइसा गोरबन्द प्रतियोगिता मे राजपुती परिधान पहने 555 प्रतिभागियो ने लिया भाग।
मेवाड महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनन्त समदानी एवं कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतडा के अनुसार सोमवार को आयोजित जयकारा 2024 मे बणी-ढणी बाइसा गोरबन्द प्रतियोगिता में झरना झरे, गोमुख भरे, निर्भय नाथ की ठोर, कोटि जन्म जद तप करें तब पावे गढ़ चित्तौड़ – इस श्लोगन को चरितार्थ किया। राजपुती परिधानो मे सजधज कर अपने अपने परिवेश मे अलग ही अन्दाज मे पाण्डाल मे पहूंची और जब प्रतियोगिता का प्रारम्भ हुुआ तक मानो ऐसा लग रहा था राजस्थान की संस्कृति को इन महिलाओं अपने प्रदर्शन से जीवन्त कर दिया। इस प्रतियोगिता के अलावा हजारों की संख्या में चितौड आये अपने परिवार के साथ इस उत्सव का गवाह बने। पार्टिशिपेट्स अलग अलग थीम बेस्ट गेटअप मे पहूंचने लगे। माताओ बहनों एवं युवा साथियों ने जनरल सर्कल मे उत्साह से डांस कर इस उत्साह और भी यादगार बना दिया। जनरल सर्कल लय पूरी उर्जा के साथ लयबद्व प्रस्तुती से पुरा माहोल का जगमग हो जाना फिर चितौड के लोगो का गरबा के रंग मे रंग जाना ऐसा ही कुछ नजारा मे नजर आ रहा था इस आयोजन के लिए पूरे साल इन्तजार करने वालो का उत्साह चरम पर था।

बणी-ढणी बाइसा गोरबन्द प्रतियोगिता के मुख्य अतिथी एसडीएम बीनू देवल एवं अतिविशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के ओम प्रकाश तोषनीवाल, मीरा स्मृति संस्थान के सचिव सी.ए. अर्जुन मुन्दडा, सीनियर एकाउन्ट अधिकारी राघव शर्मा, स्वास्तिक पोलीपेक के हेमेन्द्र टोग्या, तुलसी आर्गेनिक के राजेश काकरदा, पुष्पा बंगलाज के लविश मुन्दडा थे जबकि प्रतियोगिता के निर्णायक डायमण्ड डिवास ग्रूप के प्रियंका तलेसरा, राजश्री पुरोहित, हिना सुहालका थे।

अतिथियों का स्वागत गोपाल पोरवाल, बन्टी शर्मा, नरेश बाहेती, अभिनन्दन काबरा, अभिषेक मुन्दडा, अभिमन्यु समदानी, अभिषेक व्यास, बलजीत सिंह सोनी, अनुराग बांगड, हिमांशु जाजु, हिमांशु बनवार, यश टेलर, अमित सोमानी, अमित नाराणीवाल , राधा काबरा, दिप्ती समदानी, आरती सोडानी, पूर्वा वीरवाल, ज्योति तिवारी, रंजना मेनारिया, भावना आगाल आदि ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह कोर कमेटी अध्यक्ष अनन्त समदानी, सचिव आशा पोखरना , उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल, संयोजक गोपाल भूतड़ा, आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी ने स्वागत किया।

मेवाड महोत्सव समिति की सचिव आशा पोखरना एवं उपाध्यक्ष अभिषक श्रीमाल ने बताया कि बणी ढणी बाईसा प्रतियोगिता मे प्रथम तीथी शर्मा, द्वितीय राधा काबरा, तृतीय लक्ष्मी उपाध्याय, रनर अप राणा सिंह, निधी राठौड, सोनु राजपुत, ऋतु सोमानी, शालिनी राव, निशा गोस्वामी, नन्दिनी शर्मा, मिशा, वन्दना कुमावत, दीपिका मेनारिया, एंव सांत्वना सीमा सुखवाल, आरती सोडानी, सीमा सोनी, वन्दना भूतडा, राधिका बाहेती, भावना शर्मा, रंजना मेनारिया, नेयना काबरा, कुसुम पटवा, नीलम बांगड को समिति अध्यक्ष अनन्त समदानी एवं उपस्थित अतिथियो ने सभी विजेताओ को पारितोषिक वितरण किये।

मेवाड महोत्सव समिति के आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी, गोपाल पोरवाल के अनुसार जयकारा 2024 मे गुरूवार को ‘‘मेवाड डॉडियॉ क्वीन’’ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विजेता को ‘‘जयकारा मेवाड डांडियॉ क्वीन’ का दुप्पटा, सर पे ताज, फैन्सी डांडिया और बडा गिफ्ट हेम्पर देकर पुरूस्कार किया जाएगा साथ ही द्वितीय, तृतीय, दस रनर अप एवं दस सांत्वना पुरूस्कार वितरित किये जाएंगे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विभागीय अधिकारी बीज, उर्वरक एवं कीटनाशकों की गुणवता और उपलब्धता करे सुनिश्चित- डॉ. किरोड़ी लाल मीणा

रबी-2024 गुण नियंत्रण अभियान 15 नवम्बर तक उर्वरकों की कालाबाजारी,...

ट्रोमाकर्मियों ने लिया अधिकतम पीडि़तों की जान बचाने का संकल्प

जयपुर. ट्रोमा सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ अनुराग धाकड...