बीकानेर@जागरूक जनता। कोरोनाकाल में निस्वार्थ सेवाभाव से आमजन को समर्पित भाव से मदद पहुंचाने वाले कोरोना कर्मवीरों को श्री श्री 1008 बाबा रामदेव सेवा समिति द्वारा गुरुवार को सम्मानित किया जाएगा । समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, सचिव मानसिंह राजपुरोहित, ट्रस्टी सतीष कुमार खत्री, नरेन्द्र कुमार खत्री एवं प्रेम कुमार खत्री ने सयुंक्त रूप से सम्मान समारोह कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया सदर थाना के सामने स्थित बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में गुरुवार को बाबा की दशमी के पावन पर्व पर कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमे 11 कोरोना कर्मवीरों को मंदिर ट्रस्ट की ओर से मोमेंटो, दुपट्टा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया जायेगा।
समिति के ट्रस्टी सतीश कुमार खत्री ने बताया समिति द्वारा सम्मानित होने वालों कोरोना योद्धाओं में पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, नगर निगम के उप महापौर राजेंद्र पंवार, पूर्व मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा, सीओ सदर पवन सिंह भदौरिया, भाजपा नेता ओर समाज सेवी कुणाल कोचर, डॉ. अबरार अहमद, सावधान इंडिया 007 के राष्ट्रीय अध्यक्ष और समाज सेवी ठाकुर दिनेश भदौरिया, पीबीएम अस्पताल हेल्प कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, बीकानेर व्यापार उधोग मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल सोनी ( झूमरसा), समाजसेवी बंधु दिलीप मोदी, मनोज मोदी एवं भाजपा नेता विजय उपाध्याय सहित 11 जनों का सम्मान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है, देश प्रदेश सहित बीकानेर में जब कोरोना महामारी के विकराल रूप से हर तरफ भय और दहशत का माहौल था। इंतहा तो तब हो गई जब वायरस से जकड़े हुए मरीज के लिए अपने ही पराए हो चले। ऐसे विकट समय में समाज के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत रखने वाले अग्रिम पंक्ति में मदद के लिए खड़े हुए । सच माने तो यह किसी देवदूत से कम नही थे । कहते है ना कि “डूबते को तिनके का सहारा ही काफी होता है”। बिना परिचय और मीडिया की चकाचौंध के इन्होंने जैसा बन पड़ा किया चाहे वो खाद्य सामग्री हो या मेडिकल मदद । जो जंहा मौजूद था वंही से हर जरूरतमंद को पहुंचाई ऐसे में इनको कोरोना योद्धाओं की संज्ञा दी गई । ऐसे में निस्वार्थ भाव से अपनी जान जोखिम में डालकर मानवता को बचाने के आगे आए योद्धाओं को सामाजिक संस्थाओं सहित अन्य संगठन इन्हें सम्मान स्वरूप कोरोना कर्मवीरों के रूप में सम्मानित कर इनकी हौसला अफजाई कर रहा है ।