
सांगानेर| खाटूश्याम सेवा समिति बालावाला से आठवीं विशाल पदयात्रा एंवम ग्राम श्रीरामपुरा से चौथी पदयात्रा खाटू धाम के लिए पदयात्रा गाजे-बाजे से रवाना हुई। पदयात्रा सुबह 6.15 से बालावाला से तत्कालीन हनुमान मंदिर से रवाना हुई और श्रीरामपुरा की पदयात्रा सुबह 7.15 बजे ठाकुरजी माहाराज के मंदिर से रवाना हुई। तत्कालीन हनुमान मंदिर बाला वाला ओर ठाकुरजी माहाराज मंदिर श्रीरामपुरा में पदयात्रा के ध्वज पूजन के दौरान विशेष पूजा अर्चना की गई. इसमें पदयात्री बाबा श्याम के निशान लिए नाचते गाते पुष्प वर्षा करते हुए बाबा श्याम के जयकारों से श्याम भक्तो ने बाबा के जयकारे लगाए। यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालुओं के हाथों में ध्वज लिए महिलाओं की टोली चल रही थी। हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारे जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज गया। छोटे बड़े सभी बाबा खाटू श्याम के जयकारा लगाते पदयात्रा में चल रहे थे। बाबा खाटूश्याम की निशान यात्रा में श्रद्धालु नाचते गाते हुए चल रहे थे। पदयात्रा का जगह जगह पर स्वागत कर पुष्प वर्षा की। मोहनलाल प्रजापति बगरु.वि.ओ.अध्यक्ष.कि तरफ से बाबा श्याम की पदयात्रा में रिंग रोड कान्हा होटल के सामने श्याम बाबा भक्तों को चाय की व्यवस्था की और स्वागत किया गया।पदयात्रा के संयोजक आकाश टेलर (बालावाला) एवं विमल शर्मा (श्रीरामपुरा) ने बताया कि आज 17 जुलाई से पदयात्रा बालावाला ओर श्रीरामपुरा से रवाना हो कर सांगानेर से मानसरोवर होती हुई 21जुलाई 2025 को बाबा श्याम के दरबार खाटूधाम में पहुंचेगी। पदयात्रियों का जगह-जगह स्वागत किया गया। शंकर शर्मा, अनिल सैन,साजन शर्मा, पंडित छोटीलाल शर्मा, बाबूलाल शर्मा, लालाराम प्रजापत,अशोक शर्मा,मनोज प्रजापत, मनमोहन मीणा,संजय प्रजापत,लोकेश प्रजापत, दिनेश प्रजापत उपस्थित रहे.