श्रीपापड़ वाले हनुमानजी मंदिर में जन आक्रोष सभा आयोजित
जयपुर @ जागरूक जनता। विद्याधर नगर सेक्टर-8 स्थित श्रीपापड़ वाले हनुमान प्रांगण में प्राचीन मंदिर बचाओ संघर्ष समिति ने जन आक्रोष सभा का आयोजन किया। सभा में बड़ी संख्या में संत एवं भक्तजनों ने भाग लिया। श्री पापड़ वाले हनुमान मंदिर महंत श्रीराम सेवक दासजी ने जन आक्रोष सभा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग द्वारा लगभग 2500 वर्ष पुराने पापड़ेश्वर महादेव मंदिर एवं श्रीपापड़वाले हनुमान मंदिर प्रांगण में यज्ञशाला एवं परिक्रमा मार्ग को अवरुद्ध किया जा रहा है। जबकि वर्षों से यहां यज्ञ आयोजित होते आए हैं। मंदिर में आने वाले वाहनों को भी वहां खड़ा किया जाता रहा है। उल्लेखनीय है कि वन विभाग श्रीपापड़ वाले हनुमान मंदिर यज्ञशाला के पास आमरास्ता बंद करने की कार्रवाई कर रहा है। जिसके विरोध में संतों और आमभक्तजनों में आक्रोष है। मंदिर महंत श्रीरामसेवकदासी जी ने वन विभाग से अपील की है कि इस रास्ते को आमजन के लिए बंद नहीं करें। प्राचीन महादेव मंदिर में भक्तों का आना-जाना रहता है। आम लोगों के आवागमन को रोकने से हमारी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचती है। संत समाज एवं आमभक्तजन पिछले 5 दिन से यज्ञशाला प्रांगण में धरना देकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वन विभाग को सद्बुद्धि देने के लिए मंगलवार को सायं हनुमान चालीसा पाठ किया गया जिसमें बड़ी संख्या में साधु-संतों के साथ आमजन ने भाग लिया।
विधानसभा कूच करेगा संत समाज
त्रिवेणी पीठाधीश्वर खोजीचार्य रामरिछपालदास महाराज, अग्र पीठाधीश्वर डॉ. राघवाचार्य महाराज ने एक स्वर में कहा कि वन विभाग ढाई हजार से अधिक प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं को जाने से रोक रहा है। हीरापुरी महाराज, हरिशंकरदास वेदांती, बाहुबलदेवाचार्य बलदेवदास महाराज, अरणिया धाम के हरिदास महाराज, श्री रामानंदापीठाधीश्वर प्रहलाददास महाराज, योगीराज रघुनंदनदास महाराज, चेतराम शरण, हरिदास, रामसेवकदास, ईश्वरदास, रामचरितदास, मनु महाराज सहित अन्य संतों ने एक स्वर में घोषणा की कि यदि दस दिन में मांगें नहीं मानी गई तो प्रदेश के संत समाज को साथ लेकर विधानसभा कूच करेंगे।