Apara Ekadashi: अपरा एकादशी का व्रत 23 मई 2025 को रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ ही कुछ उपाय करने से भी आपको शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।

Apara Ekadashi: प्रत्येक महीने में दो एकादशियां पड़ती हैं और हर एकादशी को अलग-अलग नामों से जाना जाता है। इसी प्रकार ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा या अचला एकादशी नाम से जाना जाता है, जबकि उड़ीसा में इस दिन को जलक्रीड़ा एकादशी के रूप में मनाया जाता है। अन्य एकादशियों की तरह इस एकादशी पर भी भगवान विष्णु के निमित्त व्रत रखने का विधान है। इसके साथ ही इस दिन किए जाने वाले कुछ ऐसे उपाय भी हैं जिन्हें करने से आप पारिवारिक जीवन में खुशी और धन-धान्य की प्राप्ति कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
अगर आप अपने जीवन में खूब उन्नति करना चाहते हैं, तो आज के दिन एक जटा वाला नारियल लेकर, उस पर लाल मौली या कलावा बांधकर श्री हरि का ध्यान करते हुए उसे बहते जल में प्रवाहित कर दें। आज के दिन ऐसा करने से आप अपने जीवन में खूब उन्नति करेंगे।
अगर आप अपनी धन-संपत्ति में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज के दिन एक वसफेद धागे में पीले फूल पिरोकर उसकी माला बनाएं और भगवान विष्णु को अर्पित करें, साथ ही भगवान के सामने हाथ जोड़कर प्रणाम करें। आज के दिन ऐसा करने से आपकी धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होगी।
अगर आप अपने जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ लाना चाहते हैं, तो आज के दिन श्री विष्णु मंदिर में जाकर शहद की शीशी दान करें और भगवान के आगे घी का दीपक जलाकर ॐ नमो भगवते नारायणाय मंत्र का 11 बार जप करें। आज के दिन ऐसा करने से आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ आयेंगी।
अगर आप अपने सभी कामों में माता-पिता का सहयोग पाना चाहते हैं, तो आज के दिन तुलसी के पौधे में जल अर्पित करें और तुलसी माता को हाथ जोड़कर प्रणाम करें। आज के दिन ऐसा करने से आपको सभी कामों में अपने माता-पिता का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा।
अगर आप अपने व्यापार को निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होते देखना चाहते हैं, तो आज के दिन किसी ब्राहमण को आदर सहित घर पर आमंत्रित करें और उन्हें भरपेट भोजन कराकर दक्षिणा स्वरूप कुछ भेंट करें।