देव सारेश्वर का एक और म्यूजिक एल्बम हुआ लॉन्च

देहरादून / उत्तराखंड के मशहूर गायक , लेखक और अदाकार देव सारेश्वर का एक और म्यूजिक एलबम “ आख्यों मा बसायुं “ लॉन्च हुआ।एक होटल में आयोजित विशेष प्रेस वार्ता के दौरान उत्तराखंड की लोकसंस्कृति, संगीत और पर्यटन को समर्पित एल्बम आख्यों मा बसायूं के लॉन्च की घोषणा की गई।यह एल्बम रिदम एंड मैलोडी सिंडिकेट प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले तैयार किया गया है। देव ने बताया की रिदम एंड मैलोडी सिंडिकेट उत्तराखंड की प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच देने का सपना देख रहा है जिसके तहत योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है।देव सारेश्वर और शिवानी नेगी ने गीत को स्वर दिए हैं और संगीत की रचना स्वयं देव सारेश्वर ने की है।देव सारेश्वर और रेनू कुंवर ने वीडियो में अभिनय किया है।एलबम का निर्देशन विजय भारती ने व कैमरा संचालन महेश पाल ने किया है।गानों का फिल्मांकन उत्तराखंड में मसूरी, भीमताल, नैनीताल, देहरादून और अन्य खूबसूरत जगहों पर किया गया है।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

तू-तू, मैं-मैं के बीच ‘लड़ना है तो बाहर आ जा’, BAP विधायक ने बीजेपी सांसद को धमकाया….

बांसवाड़ा में बैठक के दौरान बीएपी सांसद राजकुमार रोत...

जसोल Dham में Somnath ज्योतिर्लिंग के पावन अंश के दिव्य दर्शन

सनातन आस्था, आध्यात्मिक चेतना एवं सांस्कृतिक वैभव का ऐतिहासिक...