राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव आयोजित


बीकानेर@जागरूक जनता। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झझु का वार्षिकोत्सव शनिवार को ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अध्यापक, विद्यार्थियों का बेहतर मार्गदर्शन करें और इन्हें प्रायोगिक ज्ञान भी दें। मुख्यमंत्री की मंशा है कि राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बने। जब प्रत्येक नागरिक सुशिक्षित और संस्कारित होगा, तो राज्य का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर श्रीकोलायत में शैक्षणिक उन्नयन पर विशेष ध्यान दिया गया है। यहां नए महाविद्यालय प्रारंभ किए गए हैं तथा इनमें नए संकाय शुरू किए गए हैं। जिनसे उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को घर के नजदीक नए अवसर मिल गए हैं। उन्होंने कहा कि झझु गांव के आसपास तीन कॉलेज खुले हैं। वहीं श्री कोलायत के लिए कन्या महाविद्यालय की घोषणा इस बजट में की गई है। श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और झझु में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल स्वीकृत हुई है। झझु से होकर दो नए स्टेट हाईवे निकल रहे हैं। जिनका निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। यहां अस्पताल के लिए मनोहर लाल पालीवाल ने 6 बीघा भूमि निशुल्क उपलब्ध करवाई है। इसके लिए उन्होंने भामाशाह का आभार जताया। साथ ही यहां स्वीकृत गौण मंडी के लिए भी भूमि उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।
इस दौरान कोलायत प्रधान पुष्पा देवी सेठिया, स्कूल प्राचार्य अंजना दास, रमसा के एडीपीसी हेतराम सारण, कैलाश बडगूजर, झवर लाल सेठिया, सरपंच घमू राम, लॉ कॉलेज के प्राचार्य भगवानाराम बिश्नोई, समसा के पृथ्वीराज राज लेघा आदि मौजूद रहे। इस दौरान विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली 25 प्रतिभाओं तथा 40 भामाशाह का सम्मान किया गया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिक्षा के बिना जीवन में रहती है शून्यता: ऊर्जा मंत्री / भोलासर स्कूल में वार्षिकोत्सव आयोजित

Sat Mar 12 , 2022
बीकानेर । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोलासर का वार्षिक उत्सव शनिवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी थे। उन्होंने कहा कि आज के युग में शिक्षा के बिना आगे नहीं बढ़ा जा सकता। इसके […]

You May Like

Breaking News