Amritpal Singh Arrested: खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह को आखिरकार मोगा पुलिस ने पकड़ लिया। पंजाब पुलिस खालिस्तानी उग्रवादी अमृतपाल को लेकर असम के डिब्रूगढ़ पहुंची। डिब्रूगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों के अलावा एक विशेष दल को भी तैनात किया गया था।
नई दिल्ली। पंजाब पुलिस ने 18 मार्च से फरार खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के बाद एक विशेष विमान से असम के डिब्रूगढ़ ले जाया गया। अमृतपाल को डिब्रूगढ़ की केंद्रीय कारागार में रखा जाएगा। पुलिस अमृतपाल को लेकर सुबह करीब 9 बजे बठिंडा एयरपोर्ट से स्पेशल विमान से रवाना हुई थी। यहां पहले से ही अमृतपाल के सहयोगियों को रखा गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि लॉ एंड ऑर्डर को कायम रखना और अमन शांति बनाए रखना आम आदमी पार्टी सरकार की जिम्मेदारी है। ये फर्ज हम निभाते रहेंगे। दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के अमन चैन और सुरक्षा के लिए हम वचनबद्ध हैं।
डिब्रूगढ़ जेल पहुंचा अमृतपाल
खालिस्तानी उग्रवादी अमृतपाल को पंजाब पुलिस विशेष विमान से लेकर असम के डिब्रूगढ़ पहुंच गई है। विमान के डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद अमृतपाल को सुरक्षा काफिले के बीच यहां के केंद्रीय कारागार ले जाया गया। इसके मद्देनजर डिब्रूगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों के अलावा एक विशेष दल को भी तैनात किया गया था। डिब्रूगढ़ यातायात पुलिस ने हवाई अड्डे से जेल तक 15 किलोमीटर लंबे रास्ते पर आवाजाही बंद कर दी थी।
रोडे में फ्लैग मार्च
मोगा के गांव रोडे में पंजाब पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है। गांव में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। मौके पर मोगा के एसएसपी के अलावा मिलिट्री फोर्स के सीनियर अधिकारी, सभी एसपी, डीएसपी एसएचओ के साथ साथ भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहे है।
केजरीवाल ने भगवंत मान सरकार को दी बधाई
दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के अमन चैन और सुरक्षा के लिए हम वचनबद्ध हैं. इसके लिए कठोर निर्णय लेने को भी हम तैयार हैं। सीएम भगवंत मान ने इस मिशन को परिपक्वता और साहस से पूरा किया। बिना किसी रक्तपात और गोली चलाए पंजाब पुलिस ने कामयाबी हासिल की। उन्होंने शांति बनाए रखने और पंजाब सरकार का साथ देने के लिए जनता का शुक्रिया अदा किया है।
सीएम भगवंत मान बोले- पूरी रात सो नहीं पाया
सीएम भगंवत मान ने कहा कि प्रदेश के साढ़े तीन करोड़ जनता की सुरक्षा हमारा फर्ज है। ये हम निभाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे पूरी रात सो नहीं पाए, लगातार पुलिस के ऑपरेशन की जानकारी लेते रहे। भगंवत मान ने कहा, मैं पूरी रात नहीं सोया। मैं हर 15 मिनट, आधा घंटे में पूछता रहता था। उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते थे कि खून खराबा हो। लॉ एंड ऑर्डर खराब हो, लेकिन कोई बात नहीं साढ़े तीन करोड़ लोगों की नींद के लिए अपनी नींद गंवानी पड़े तो वो महंगी नहीं है।