आजादी का अमृत महोत्सव : रेलवे वर्कशॉप मस्जिद में तिरंगा लहराकर की देश में अमन चैन की दुआ
बीकानेर@जागरूक जनता। देश में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के जश्न की तैयारियां जोरों शोरो से परवान पर है जंहा शहर से लेकर गांव चौपाल तिरंगे से सज रहे है। इसी कड़ी में रविवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के रामपुरा बस्ती स्थित लालगढ़ रेलवे वर्कशॉप मस्जिद में मोहल्ले के नागरिको ने एकता व भाईचारे का संदेश देते हुए भारत का तिरंगा झंडा लहरा कर मुल्क में चैनो अमन व देश की तरक्की की दुआ की | मोहल्लेवासियों के अनुसार रेलवे वर्कशॉप मस्जिद बीकानेर की सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक है | इस कार्यक्रम में मस्जिद के पेश इमाम मौलाना इस्लामुद्दीन चिश्ती साहब, समाजसेवी यूनस खान (कायमखानी) सचिव अयूब अली खान, कोषाध्यक्ष लियाकत अली खान, इकबाल कुरैशी, माजिद खान कायमखानी, शेर आलम खान, इमरान खान, आबिद अली और मोहल्ले के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए ।