देश में बढ़ते कोरोना मामले के बीच इस राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य, एडवाइजरी जारी

आंध्र प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच एक एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने बुजुर्गों (60 वर्ष से अधिक आयु के) और गर्भवती महिलाओं को सख्ती से घर के अंदर रहने की सलाह दी है।

विजयवाड़ा: देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले में धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। इस बीच आंध्र प्रदेश सरकार ने पुष्टि की है कि प्रदेश में कोरोना के कोई एक्टिव मरीज नहीं है। जबकि पड़ोसी राज्यों में मामले फिर से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य, चिकित्सा और परिवार कल्याण विभाग ने एहतियातन सार्वजनिक परिवहन और शॉपिंग मॉल, सिनेमा, पूजा स्थल और बाजारों जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने का आग्रह किया है। सामान्य लक्षणों जैसे बुखार, खांसी, जुकाम और गले में खराश होने वाले व्यक्तियों को डॉक्टर्स से संपर्क करने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी में कहा गया है कि प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे जांच करवाएं और लक्षण दिखने पर कम से कम एक सप्ताह के लिए खुद को अलग रखें।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गर्भवती महिलाओं, पांच साल से कम उम्र के बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और पुरानी बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए एक विशेष सलाह जारी की गई है। उन्हें यात्रा सीमित करने और सख्त स्वच्छता प्रथाओं का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

बता दें कि 19 मई तक भारत में COVID-19 के 257 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें केरल में 95, तमिलनाडु में 66, महाराष्ट्र में 55, कर्नाटक में 13 और पुडुचेरी में 10 मामले शामिल हैं।

Date:

14 COMMENTS

Comments are closed.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

‘आजादी के बाद अब तक का सबसे बड़ा फैसला’, GST रिफॉर्म पर बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी रिफॉर्म्स पर कहा कि...

राज! रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने खुद बताया कार में PM मोदी के साथ क्या हुई थी बात

चीन में SCO शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र...

Jaipur जंक्शन व ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर मिल रही बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन की सुविधा, 16 घंटे चालू रहते है दोनोंं स्टेशन

जल्द ही जगतपुरा,दुर्गापुर,कनकपुरा,सांगानेर रेलवे स्टेशन पर भी मिलेगी बैटरी...