ऑल्टो K10 लॉन्च, कीमत कीमत 3.99 लाख से लेकर 5.83 लाख रुपए (एक्स शोरूम)

22 साल में हर घंटे 100 मारुति ऑल्टो बिकीं, जानें इसके फैमिली कार बनने का सफर

मारुति ने नई ऑल्टो K10 गुरुवार को लॉन्च कर दी। ये सॉलिड व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, सिजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड कलर ऑप्शन में मिलेगी। कीमत 3.99 लाख से लेकर 5.83 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। कंपनी का दावा है कि यह 24.90 kmpl का माइलेज देगी।

इसका इंजन 998cc का है। न्यू ऑल्टो K10 के डायमेंशन की बात करें तो यह 3,530 मिमी लंबी, 1,490 मिमी चौड़ी है और 1,520 मिमी ऊंचा है, जिसकी व्हीलबेस लंबाई 2,380 मिमी और वजन 1,150 किलोग्राम है। इसे मैनुअल और ऑटो दोनों में लॉन्च किया गया है।

ऑल्टो साल 2000 से मार्केट में है। कंपनी के मुताबिक 2022 तक इसकी 43 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। यानी हर घंटे 100 कार बिकती हैं। यह लंबे समय से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक बनी हुई है। भारत में इस हैचबैक की सफलता की कहानी क्या है? जानते हैं…

सबसे पहले नई ऑल्टो K10 के बारे में जानते हैं
ऑल्टो K10 की बुकिंग 11 हजार रुपए में पहले से ही शुरू हो चुकी है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। साथ ही इसके साइज को भी बड़ा किया गया है। इसे हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म में तैयार किया गया है। ये वही प्लेटफॉर्म है जिसमें मारुति सुजुकी एस-प्रेसो, सेलेरियो, बलेनो और अर्टिगा बनती हैं।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related